The Kapil Sharma Show की टीवी पर जल्द होगी वापसी, कृष्णा अभिषेक ने दिया हिंट

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है. इस नए सीजन में पुरानी कास्ट के साथ कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show)
नई दिल्ली:

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है. इस नए सीजन में पुरानी कास्ट के साथ कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे. शो के मुख्य कलाकारों में से एक कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने सोशल मीडिया पर यह हिंट है कि कपिल शर्मा शो जल्द ही नए सीजन के लिए टीवी पर वापसी करेगा. शो का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है.

एक्साइटेड नजर आई शो की कास्ट
कृष्णा अभिषेक ने शो की वापसी कन्फर्म करते हुए सोशल मीडिया पर भारती सिंह (Bharti Singh) और कीकू शारदा (Kiku Sharda) के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में ये तीनों कलाकार काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की शो से जुड़ी एक क्रिएटिव मीटिंग के दौरान मिले थे. कृष्णा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि वे जल्द ही वापसी करेंगे और यह शो के नए सीजन के लिए पहली क्रिएटिव मीटिंग है. कृष्णा ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में भारती सिंह और कीकू शारदा को भी टैग किया. भारती और कीकू शारदा भी शो का अहम हिस्सा हैं और अलग अलग किरदारों में शो में नजर आते हैं.

क्यों ऑफ एयर हुआ था शो
'द कपिल शर्मा शो' इस साल फरवरी में बंद हो गया था. इसके ऑफ एयर होने की कई वजह थीं. इनमें एक वजह थी शो के होस्ट और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शूटिंग के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि उन्हें  पैटरनिटी लीव पर जाना था. वहीं लॉकडाउन की वजह से भी शो पर गेस्ट नहीं आ सकते थे इसलिए शो को बंद कर दिया गया. शो की टीवी पर वापसी को लेकर कोई तय तारीख अभी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ वक्त पहले कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो जुलाई में शुरू हो सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?
Topics mentioned in this article