रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर बोले कीकू शारदा, उनके कपड़े मेरे पास रह गए थे 

द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से  सोनी टेलीविजन पर वापसी कर रहा है. शो के पहले एपिसोड में कपिल एक्टर अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह का स्वागत करेंगे. चैनल द्वारा शेयर किए गए एक नए प्रोमो क्लिप में कीकू शारदा कॉमेडी शो में एक धोबन का किरदार निभा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर को सोनी टेलीविजन पर वापसी करेगा
नई दिल्ली:

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से  सोनी टेलीविजन पर वापसी कर रहा है. शो के पहले एपिसोड में कपिल एक्टर अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह का स्वागत करेंगे. चैनल द्वारा शेयर किए गए एक नए प्रोमो क्लिप में कीकू शारदा कॉमेडी शो में एक धोबन (कपड़े धोने वाली महिला) का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने रणवीर सिंह के हाल ही में वायरल न्यूड फोटोशूट को लेकर मजाक किया. वीडियो में कीकू शारदा अक्षय कुमार से पूछते हैं कि क्या उनकी रणवीर सिंह से दोस्ती है. फिर वे कहते हैं, "हमारी तराफ से सॉरी बोल दीजिएगा. हमें कपड़े पहचानने में थोड़ी देर हो गई. कोई आ कर उनका बिना कपड़ों में फोटो ले लिया. मैंने उसके कपड़े धोने के लिए लिया, लेकिन समय से उन्हें वापस नहीं कर पाई. इसी बीच किसी ने आकर उनकी फोटो ले ली. 

बता दें कि जुलाई में रणवीर सिंह ने पेपर मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था. तस्वीरों में उन्होंने ने बिना कुछ पहने पोज दिया था. रणवीर की तस्वीर वायरल हो गई थी. कई लोगों ने उनकी फोटो का समर्थन किया तो वहीं उन्हें इस फोटो के लिए ट्रोल भी होना पड़ा. उनकी फोटो का 'अश्लील' कहा गया. वहीं उन पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी.

Advertisement

द कपिल शर्मा शो 2016 में शुरू हुआ और अब तक तीन सीज़न में 387 एपिसोड प्रसारित कर चुका है. आखिरी एपिसोड इस साल जून में प्रसारित हुआ, जिसके बाद कलाकारों ने ब्रेक लिया और वे कपिल शर्मा के कॉमेडी टूर के लिए यूएस और कनाडा गए. सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा और, अर्चना पूरन सिंह नए सीजन के लिए वापसी कर चुके हैं. पिंकविला के साथ बात करते हुए कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर ने पुष्टि की कि वह शो में वापस नहीं आएंगे.  
 

Advertisement

'ब्रह्मास्त्र' रिव्यू : चिंगारी ज़्यादा, आंच कम

Featured Video Of The Day
India-France Deal: भारत और फ्रांस के बीच 26 Rafale M Fighter Plane खरीदने के लिए समझौता हो सकता है