टीवी से गायब हुई डिंपल गर्ल परिजाद कोलाह, 17 साल पहले ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज को करती थीं होस्ट

टीवी पर होस्टिंग से लेकर बड़े पर्दे पर एक्टिंग करने वाली डिंपल गर्ल परिजाद कोलाह मार्शल तो आपको याद होंगी. लेकिन इतने सालों बाद उनका लुक कितना बदल गया और वो कैसी दिखने लगी हैं आइए हम आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज की होस्ट परिजाद कोलाह 17 साल में दिखती हैं ऐसी
नई दिल्ली:

The Great Indian Laughter Challenge Host: टेलीविजन के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज को होस्ट करने वाली खूबसूरत होस्ट परिजाद कोलाह तो आपको याद ही होंगी? परिजाद टीवी पर अपनी एंकरिंग से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई थी, हालांकि पिछले काफी समय से वो स्क्रीन से गायब हैं. इतने सालों बाद डिंपल गर्ल के नाम से जाने जानी वाली परिजाद कोलाह अब क्या करती हैं और कैसी दिखती है आइए हम आपको बताते हैं और दिखाते ई परिजाद की अब की तस्वीरें जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

इतनी बदल गई टेलीविजन की डिंपल क्वीन 

टीवी इंडस्ट्री में डिंपल क्वीन के नाम से जाने जाने वाली परिजाद कोलाह अब कुछ इस तरह की दिखने लगी हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें वो चाय की चुस्कियां लेती नजर आ रही हैं.

Advertisement

एक दशक से शोबिज से दूर है परिजाद कोलाह

लगभग 1 दशक से ज्यादा का समय बीत गया और परिजाद कोलाह मार्शल अपनी फैमिली पर कंसंट्रेट करने के लिए शोबिज से दूर हैं. हालांकि, कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वो दोबारा पर्दे पर वापसी करना चाहती हैं, हालांकि एक एक्सीडेंट के कारण उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण फ्रैक्चर हुआ सर्जरी हुई और काफी समय उन्हें रिकवरी में भी लगा. बता दें कि परिजाद कोलाह का एक बेटा और बेटी भी है, जिनकी देखभाल करने के लिए उन्होंने बड़े पर्दे से ब्रेक लिया था.

Advertisement
Advertisement

ऐसा रहा परिजात का करियर

23 अक्टूबर 1973 को जन्मी परिजाद कोलाह ने 2000 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज को होस्ट किया था. इसके अलावा वो करीना कपूर, ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन की फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं मैं एक्टिंग भी कर चुकी हैं. हालांकि, साल 2005 में उन्होंने नवरोज मार्शल नाम के शख्स से शादी की और उसके बाद से वो बड़े पर्दे से दूर हो गईं. हालांकि, बड़े पर्दे से दूर होने के बाद भी परिजाद कोलाह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.  इंस्टाग्राम पर उनके एक 1 लाख 32 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जिनके लिए वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट 2025 से जनता को क्या हैं उम्मीदें? | Nirmala Sitharaman | NDTV India