हो गया खुलासा! कौन होंगे नेटफ्लिक्स की द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के गेस्ट, ट्रेलर देख नहीं रुकेगी हंसी

The Great Indian Kapil Show Trailer: नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च को स्ट्रीम होने जा रहे द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का ट्रेलर आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का सामने आया ट्रेलर
नई दिल्ली:

The Great Indian Kapil Show Trailer: नेटफ्लिक्स पर नई फिल्में और वेब सीरीज का ढेर है, जिसके कारण फैंस के एंटरटेनमेंट में कोई कमी रहने वाली है. लेकिन 30 मार्च से यह मनोरंजन दोगुना होगा क्योंकि टीवी की टीआरपी के टॉप 5 में रहने वाला कॉमेडी शो द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा शो नेटफ्लिक्स पर लॉन्च होने को तैयार है, जिसका ट्रेलर कुछ देर पहले रिलीज हो गया है और फैंस के बीच धूम मचा रहा है. वहीं फैंस इसका बेसब्री से इंतजार करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

30 मार्च से स्ट्रीम होने जा रहे नेटफ्लिक्स शो में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के साथ अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव पॉल भी नजर आने वाले हैं, जिसकी झलक ट्रेलर में साफ देखने को मिली है. इसके अलावा बतौर गेस्ट शो में रणबीर कपूर, आमर खान, नीतू सिंह, दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा और रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, शो का इंतजार रहेगा. दूसरे यूजर ने लिखा, भारत में ही नहीं दुनियाभर में यह कॉमेडी शो पॉपुलर होगा. तीसरे यूजर ने लिखा, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जुगलबंदी का बरसों से इंतजार था. 

Advertisement

बता दें, हाल ही में 30 मार्च को स्ट्रीम होने जा रहे शो की अनाउंसमेंट वीडियो में कपिल शर्मा और उनकी टीम शो के टाइटल को किस तरह लॉन्च करना है इस पर डिस्कस करती नजर आई थी. इसके अलावा शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच मस्ती देखने को मिली थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर Uddhav Thackeray दुविधा में! समर्थन या विरोध? | Shiv Sena