22 जून को खत्म हो जाएगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो, जानें सीजन 2 को लेकर क्या है नेटफ्लिक्स की तैयारी

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का अपडेट सामने आय़ा है, जिसमें उनके नए सीजन से जुड़ी जानकारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का आएगा दूसरा सीजन
नई दिल्ली:

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का आखिरी एपिसोड 12 जून को होने वाला है, जिसके बाद फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई है कि दूसरा सीजन आएगा या नहीं. इसी बीच नेटफ्लिक्स ने नए सीजन की तैयारी शुरू कर दी है, जिसे लेकर फैंस के बीच अपडेट शेयर किया गया है. वहीं इसे देखकर फैंस भी सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुपरस्टार आमिर खान, एक्टर रणबीर कपूर और उनका परिवार, क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर, अंतर्राष्ट्रीय पॉप आइकन एड शीरन और कार्तिक आर्यन जैसे सेलेब्स पहले सीजन में नजर आ चुके हैं, जिसके बाद अब दूसरे सीजन में क्या नया होने वाला है.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो लॉन्च के बाद से ही भारत में नेटफ्लिक्स के टॉप दो शो में शुमार है. शो पांच हफ़्तों तक ग्लोबल टॉप 10 नॉन-इंग्लिश टीवी लिस्ट में रहने वाला पहला भारतीय सीरीज है. सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर ने हफ़्ते-दर-हफ़्ते शानदार परफॉर्म किया. कपिल शर्मा ने एक के बाद एक धमाकेदार पंच दिए और अर्चना पूरन सिंह ने अपनी पसंदीदा 'कुर्सी' (कुर्सी) को संभालते हुए, इस सीरीज़ ने दर्शकों को आकर्षित किया है. जिससे यह एक बेहतरीन हिट बन गई है. 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश