कपिल शर्मा के शो पर हंस-हंस कर खूब पैसे बना रही हैं अर्चना पूरण सिंह, इस मामले में निकलीं कॉमेडी किंग से आगे

कपिल शर्मा शो की पर्मानेंट मेहमान ने खुद को लेकर एक ऐसा खुलासा किया कि सुनकर आप हैरान ही रह जाएंगे. लेकिन पूरी बात पता चलेगी तो कहेंगे कितनी मजबूर है ये...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कपिल शर्मा से ज्यादा गाड़ियों की मालकिन हैं अर्चना!
नई दिल्ली:

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है. आलिया भट्ट और करण जौहर अपनी टीम जिगरा के साथ नेटफ्लिक्स पर शो के पहले मेहमान बने. अर्चना पूरण सिंह एक बार फिर जज की सीट पर नजर आईं. अर्चना ने अपने हालिया मीडिया इंटरेक्शन में कपिल शर्मा शो से जुड़ी कई बातें बताईं. हाल ही में यह अपडेट आया है कि उनके पास कपिल शर्मा से ज्यादा कारें हैं. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना पूरण सिंह ने एक इंटरेक्शन के दौरान खुलासा किया कि उनके पास को-स्टार कृष्णा अभिषेक, सुनल ग्रोवर, कीकू शारदा और दूसरों के कम्पैरिजन में ज्यादा कारें हैं.

असल में उन्होंने बताया कि उनके पास शायद होस्ट कपिल शर्मा से भी ज्यादा गाड़ियां हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कपिल शर्मा के पास उनसे ज्यादा शानदार और महंगी कारें होंगी. अर्चना पूरण सिंह ने बताया कि उन्हें कई कारों की जरूरत क्यों है. कुछ कुछ होता है की एक्ट्रेस ने कहा कि वह मड आइलैंड में रहती हैं और इसलिए उन्हें संकरी गलियों से गुजरने के लिए छोटी कारों की जरूरत होती है. उन्हें मड या वर्सोवा में एक जेटी तक पहुंचना होता है और काम पर जाना होता है.

इससे पहले अर्चना पूरन सिंह ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने पे स्ट्रक्चर के बारे में खुलासा किया. सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अर्चना ने शेयर किया कि कपिल शर्मा के शो के लिए दूसरों को उनसे ज्यादा पैसे मिलते हैं. यह तब हुआ जब सुनील ग्रोवर ने बताया कि उन्हें हंसने के लिए पैसे मिलते हैं. अर्चना ने कहा कि कलाकारों को उनसे ज्यादा पैसे मिलते हैं. इसलिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. वह अपनी नौकरी से खुश हैं. उनका यह बयान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की खबरों में छा गया. अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा शो की एक पर्मानेंट मेहमान की तरह हैं. उन्हें चुटकुलों पर हंसना होता है और बस! इससे पहले यह सीट नवजोत सिंह सिद्धू के पास थी. अर्चना पूरन सिंह इतने लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं अक्सर जब भी कोई सेलिब्रिटी आता है तो वह पुरानी यादें ताजा करती दिखती हैं. इस सीजन में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में जान्हवी कपूर, जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, सूर्य कुमार, रोहित शर्मा, अक्षर पटेल जैसे क्रिकेटर और कई दूसरे मेहमान शामिल होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल