इंतजार खत्म...फाइनली एक हुए कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, इस तारीख से शुरू हो रहा है कॉमेडी शो

इस बार कपिल शर्मा टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी स्पेस पर शो लेकर आ रहे हैं. ज्यादा डिटेल के लिए पढ़ें पूरी खबर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल शर्मा के साथ लौट रहे हैं सुनील ग्रोवर
नई दिल्ली:

अपने पॉपुलर टेलीविजन शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' के लिए मशहूर कॉमीडियन कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नाम के एक नए शो के साथ  वापसी कर रहे हैं. लेकिन इस बार वो टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी स्पेस में कदम रखने के लिए तैयार हैं. इस ओटीटी पर आ रहे नए शो की खासियत ये है कि इसमें कपिल के शो पर सुनील ग्रोवर की वापसी हो रही है. सुनील 2017 में फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद अब कपिल के साथ वापसी कर रहे हैं. खबर है कि ये शो 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होने वाला है.

अनाउंसमेंट वीडियो में कपिल शर्मा और उनकी टीम शो के टाइटल को किस तरह लॉन्च करना है इस पर डिस्कस करती नजर आ रही है. उनका डिस्कशन तो रखा ही रह जाता है इतने में पीछे से दो वर्कर बोर्ड लेकर निकलते हैं और शो का नाम रिवील हो जाता है. इस पहले वीडियो में सुनील ग्रोवर को पुरानी टीम के साथ देखकर पब्लिक काफी खुश नजर आई. शो में कपिल और सुनील के साथ अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव पॉल भी नजर आएंगे.

कपिल ने शो और नेटफ्लिक्स में कदम रखने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक है. उन्होंने ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में फैन्स का मनोरंजन करने का वादा करते हुए अपने फैन्स को यकीन दिलाया कि उनका घर बदल गया है लेकिन उनका परिवार नहीं बदला है.

Featured Video Of The Day
Navi Mumbai International Airport का उद्घाटन, रोजाना 60 Flights, जानें कब से उड़ान भर सकेंगे यात्री