कई सारी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट की डिमांड होती है और कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट तो इतने प्यारे और अच्छे होते हैं कि उन्हें सालों तक याद किया जाता है. इसी तरह से भोली सी सूरत, गालों पर डिंपल और कर्ली हेयर वाली एक चाइल्ड आर्टिस्ट थीं, जो शाहरुख और सैफ अली खान जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं और उनकी क्यूटनेस तो आज भी वैसे की वैसी ही है. तो चलिए इस चाइल्डहुड पिक्चर को देखकर हमें बताएं कि यह क्यूट सी बच्ची कौन हैं?
शाहरुख-सैफ-प्रीति के साथ काम कर चुकी हैं ये छोटी सी बच्ची
इंस्टाग्राम पर supriyarshukla नाम से बने पेज पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की गई है, इसमें दो बच्चियां नजर आ रही हैं. एक बच्ची अपनी मम्मी की गोद में बैठी है और एक उनके बाजू में बैठी हुई हैं. क्या आप इस बच्ची को पहचान पाए हैं कि यह कौन हैं? अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि कल होना हो में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाने वाली झनक शुक्ला हैं, जो इस फोटो में बहुत ही प्यारी और मासूम लग रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर भी खूब पसंद की जा रही हैं और हजारों लोग इस फोटो को लाइक कर चुके हैं.
हाल ही में शादी के बंधन में बंधी झनक शुक्ला
कल हो ना हो फिल्म और करिश्मा का करिश्मा जैसे टीवी सीरियल में नजर आई झनक शुक्ला अब इतनी बड़ी हो गई हैं कि उन्होंने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ सात फेरे लिए, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. बता दें कि झनक शुक्ला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने टीवी शो करिश्मा का करिश्मा में रोबोट का किरदार निभाया था. इसके अलावा कल हो ना हो फिल्म में वह जया बच्चन की अडॉप्टेड बेटी जिया कपूर क्या रोल भी निभा चुकी हैं. उन्होंने सोनपरी, हातिम और गुमराह जैसे कई सारे शो किए हैं, लेकिन 2006 में उन्होंने बड़े पर्दे को अलविदा कह दिया और एक आर्कियोलॉजिस्ट और लाइफस्टाइल ब्लॉगर बन गई हैं. सोशल मीडिया पर झनक खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर करती हैं.