'महाभारत की पूरी कास्ट छिछोरी थी'- शो में भीष्म पितामह बने मुकेश खन्ना ने कही बड़ी बात

1988 से 1990 तक चैनल पर प्रसारित हुआ शो महाभारत खूब हिट हुआ था. इसे यश चोपड़ा के भाई बीआर चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. मुकेश खन्ना ने इसमें काम करने वाले स्टार्स को अब 'छिछोरा' कह डाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुकेश खन्ना महाभारत की पूरी कास्ट को बताया छिछोरा
नई दिल्ली:

टीवी का पॉपुलर धार्मिक शो महाभारत को शायद ही किसी ने ना देखा हो. यह शो आज भी उतना ही पॉपुलर है. सीरियल में मुकेश खन्ना भीष्म पितामह के रोल में नजर आए थे, जो शक्तिमान से फेमस हैं. मुकेश खन्ना अपने बयानों और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. अब उन्होंने महाभारत में काम करने वाले एक्टर्स को भी नहीं छोड़ा है. 1988 से 1990 तक चैनल पर प्रसारित हुआ यह शो खूब हिट हुआ था. इसे यश चोपड़ा के भाई बीआर चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. मुकेश खन्ना ने इसमें काम करने वाले स्टार्स को अब 'छिछोरा' कह डाला है.

महाभारत की कास्ट को कहा 'छिछोरा'

एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा, "एक बार रवि चोपड़ा (बीआर चोपड़ा के बेटे) ने उनसे कहा कि व्यक्ति की वैल्यू उसके अफेयर से आंकी जाती है". एक्टर ने कहा, "भारतीय संस्कृति का अंत हो रहा है, मुझे हंसी आती है, मैं इससे परेशान नहीं हूं, लेकिन मुझे माफ करना, महाभारत की पूरी कास्ट छिछोरों से भरी हुई थी, दुर्योधन, अर्जुन, मैं अलग था. रवि चोपड़ा ने कहा कि असली मर्द वो है, जिसके ज्यादा अफेयर होते हैं. नहीं असली मर्द वो है, जो अपने परिवार का ख्याल रखता है".

A post shared by VTV Gujarati News and Beyond (@vtv_gujarati_news)


महाभारत के शूट का आखिरी दिन

मुकेश खन्ना से सीरियल के आखिरी दिन की शूटिंग के बारे में पूछा गया, जहां सभी स्टारकास्ट एक-दूजे के गले लगकर रो रही थी. इस पर एक्टर ने कृष्ण का रोल प्ले करने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज और अर्जुन का किरदार करने वाले एक्टर फिरोज खान का मजाक उड़ाया था. इससे पहले मुकेश खन्ना ने एक पॉडकास्ट में शो पर कहा था, 'भीष्म पितामह के बिना महाभारत कहां? कृष्ण, अर्जुन, दुर्योधन और युधिष्ठिर सब गए. मुकेश को बुलाया ही नहीं गया". उन्हें सेंस ऑफ ह्यूमर वालों की जरूरत थी? इस पर एक्टर ने कहा, "जब क्रिकेटर आते हैं तो उनसे सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं पूछा जाता, बस उनके साथ वीआईपी जैसा ट्रीटमेंट किया जाता है".

Featured Video Of The Day
Pahalgam में हमला करने वाले आतंकियों तक खाना खिलाने वालों के जरिए कैसे पहुंचीं सुरक्षा एजेंसियां