तेरी मेरी डोरियां का लोहड़ी स्पेशल एपिसोड बढ़ाएगा फैंस की टेंशन, साहिबा-अंगद की लाइफ में आएगा नया मेहमान!

Teri Meri Doriyaann Lohri Special Episode: तेरी मेरी डोरियां सीरियल में लोहड़ी स्पेशल एपिसोड से पहले अंगद और साहिबा के बीच बहस होते हुए दिखने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
तेरी मेरी डोरियां सीरियल के लोहड़ी स्पेशल एपिसोड से पहले होगा हंगामा
नई दिल्ली:

Teri Meri Doriyaann Upcoming Episode Update: अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम हैं किसी के प्यार में जैसे सीरियल्स के बीच टीआरपी लिस्ट में जगह बनाने वाला टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. सीरियल में लोहड़ी के मौके पर नया मेहमान एंट्री करने वाला है, जिसका ऐलान एक प्रोमो में कर दिया गया है. हालांकि इससे पहले शो में कई बड़ी ट्विस्ट आते हुए दिखने वाले हैं. 

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अंगद, साहिबा से कहेगा कि मैं अपने परिवार की हिफाजत कर लेता लेकिन गैरी की मदद नहीं लेता. वहीं मनवीर भी साहिबा से पूछेगी कि क्या वह नहीं देख सकती कि गैरी उनकी मदद करने का नाटक करके बरार हवेली में लौटना चाहता है. इसी बीच गैरी कहता है कि वह घर लौटने के लिए यह सब नहीं कर रहा. जबकि अंगद गुस्से में कहेगा कि अगर भगवान भी कहेंगे गैरी पर भरोसा करने के लिए तो वह नहीं करेगा. लेकिन साहिबा जिस पर उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया उसने भी धोखा दे दिया. 

Advertisement

बता दें, तेरी मेरी डोरियां की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते टॉप 10 सीरियल की लिस्ट में इस शो ने एंट्री कर ली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया