तेरी मेरी डोरियां फैंस के लिए गुड न्यूज, टॉप 5 टीआरपी लिस्ट में अनुपमा को टक्कर देने पहुंचे ये सीरियल

टीआरपी लिस्ट में अनुपमा शो अपना जलवा फिर से बरकरार रखने में कामयाब रहा है. नई कहानी और नए ट्विस्ट से भरपूर अनुपमा के अलावा वो कौन से शोज हैं जो टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेरी मेरी डोरियां की हुई टॉप 5 टीआरपी लिस्ट में एंट्री
नई दिल्ली:

नया हफ्ता यानी कि टीआरपी की नई लिस्ट. जिसमें जगह बनाने के लिए हर सीरियल बड़ी मशक्कत करता है. शो में नए नए ट्विस्ट डाले जाते हैं. कहानी में कुछ बदलाव किए जाते हैं और कुछ नहीं हो तो शो को लीप देकर स्टोरी को कई साल आगे बढ़ा दिया जाता है. सारी कवायद इसलिए होती है कि शो में दर्शकों का इंटरेस्ट बना रहे और शो को टीआरपी रेटिंग मिलती रही. इस मामले में अनुपमा शो अपना जलवा फिर से बरकरार रखने में कामयाब रहा है. नई कहानी और नए ट्विस्ट से भरपूर अनुपमा के अलावा वो कौन से शोज हैं जो टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं.

अनुपमा

ऐसा लगता है अनुपमा शो को टीआरपी रेटिंग में टॉप पर रहने की आदत पड़ गई है. शो को 2.6 प्वाइंट की रेटिंग मिली है. शो में फिलहाल अनुपमा वन राज और बा की वजह से कुछ मसलों का सामना कर रही है. आने वाले शो में अनुपमा अपने बेटे तोशु के चीटिंग में फंसने के बाद स्टैंड लेते हुए नजर आएगी.

गुम है किसी के प्यार में

2.4 की रेटिंग के साथ ये शो दूसरे नंबर पर है. फिलहाल इस शो में आप देखेंके की रीवा भोंसले मेंशन को छोड़कर जा रही है. इशान सावी के बर्ताव पर बुरी तरह नाराज है. और, उनके बीच लड़ाइयों का दौर जारी है.

Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इस शो को मिली है 2.3 की रेटिंग. आने वाले एपिसोड्स और भी ज्यादा ट्विस्ट से भरपूर होंगे. जिसमें अबीर पोद्दार फैमिली के खिलाफ जाकर कावेरी की मदद करेगा.

Advertisement

झनक

चौथे पायदान पर आया ये शो 2.3 की रेटिंग हासिल करने में कामयाब रहा है. इस शो में बहुत जल्द किसी बड़े खुलासे के होने की उम्मीद है. अर्शी और अनिरुद्ध की शादी की खुशियों के बीच झनक और अनिरुद्ध की शादी का खुलासा हो सकता है.

Advertisement

तेरी मेरी डोरियां

1.9 रेटिंग के साथ ये शो पांचवे पर है. इस शो में अभी ट्विस्ट और टर्न्स पीक पर हैं. जिसमें सीरत और यश मिलकर अंगद को किडनैप करने वाले हैं. दोनों की प्लानिंग है कि वो यश की पहचान चुरा सकें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Share Market Crashes: शेयर बाजार पर Trump Effect! Nifty और Sensex में 1% से ज्यादा की गिरवाट
Topics mentioned in this article