स्टार प्लस पर आने वाले शो तेरी मेरी डोरियां ने एक साल के अंतराल में ही दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली है. 4 जनवरी 2023 में लॉन्च हुए शो की शुरुआत ही बेहद दिलचस्प तरीके से हुए थी. जब अंगद और साहिबा, एक दूसरे से अलग होने के बावजूद शादी करने पर मजबूर हो जाते हैं. तब से लेकर अब तक शो में अक्सर नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं. शो को लगातार दिलचस्प बनाए रखने के लिए मेकर्स औऱ पूरी स्टार कास्ट मेहनत कर रही है. इसका फल भी मिल ही रहा है. इसके साथ ही शो की कामयाबी के साथ साथ एक्टर्स की वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते अब कलाकार अपने एक एपिसोड के लिए इतनी फीस ले रहे हैं, जो एक आम आदमी की एक दिन की तन्ख्वाह से भी कहां ज्यादा है. आपको बताते हैं शो के अलग अलग एक्टर की फीस कितनी है.
विजेंद्र कुमेरिया
विजेंद्र कुमेरिया को तेरी मेरी डोरियां के दर्शक अंगद के नाम से जानते हैं. शो के लीड रोल में विजेंद्र कुमेरिया दर्शकों को इंप्रेस भी कर रहे हैं. उनकी हर एपिसोड की फीस करीब साठ हजार रु बताई जाती है. यानी एक आधे घंटे के शो के लिए वो इतनी रकम चार्ज करते हैं.
हिमांशी पराशर
शो में साहिबा का किरदार अदा कर रही हिमांशी पराशर भी कुछ कम नहीं हैं. वो हर एपिसोड के लिए चालीस हजार रु. तक की फीस जार्च करती हैं.
अंकिता कुलकर्णी
शो में मनबीर के किरदार में दिख रहीं अंकिता कुलकर्णी हर एपिसोड के लिए तीस हजार रु की फीस लेती हैं.
सागर सैनी
सागर सैनी को आप शो में अजीत के रूप में देखते हैं. हर एपिसोड के लिए सागर सैनी 28 हजार रु. की फीस लेते हैं.
अविनाश वाधवां
तेरी मेरी डोरियां के इंदर पाल यानी कि अविनाश वाधवां हर एपिसोड के लिए 32 हजार रु. चार्ज करते हैं.
लुबना सलीम
शो की संतोष यानी कि लुबना सलीम पर एपिसोड 30 हजार रु. फीस लेती हैं.
रूपम शर्मा
शो की सीरत यानी कि रूपम शर्मा 40 हजार रु. पर एपिसोड लेती हैं.
प्राची हाड़ा
कीरत के रूप में एक्ट्रेस प्राची हाड़ा 35 हजार रु. पर एपिसोड फीस ले रही हैं.
तुषार डेंबला
गैरी का किरदार अदा कर रहे तुषार डेंबला 40 हजार रु. पर एपिसोड फीस लेते हैं.
जतिन अरोरा
वीर बने जतिन अरोरा पर एपिसोड 35 हजार रु. की फीस लेते हैं.
Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun