तेरा यार हूं मैं एक्टर नितिन चौहान का 35 की उम्र में हुआ निधन, को स्टार्स ने यूं दी श्रद्धांजलि

Nitin Chauhaan Dies: तेरा यार हूं मैं टीवी सीरियल एक्टर नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में निधन हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में निधन
नई दिल्ली:

तेरा यार हूं मैं टीवी सीरियल एक्टर नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिन्हें रियलिटी शो दादागिरी 2 को जीतने के लिए जाना जाता है. उनके को स्टार रहे सुदीप साहिर और एक्ट्रेस शयंतनी घोष ने इस खबर को कंफर्म किया है. हालांकि अन्य जानकारी उन्होंने नहीं दी है. जबकि इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन के पिता अपने बेटे के पार्थिव शरीर को लेने मुंबई के लिए रवाना हुए हैं. 

सुदीप शाहिर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, रेस्ट इन पीस बड्डी. एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने एक्टर की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने नितिन के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, रेस्ट इन पीस माय डियर. मैं बहुत हैरान और दुखी हूं. काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती. काश तुम अपने शरीर की तरह मानसिक रूप से भी मजबूत होते."

नितिन की बात करें तो उनका जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ और रियलिटी शो दादागिरी को जीतने के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई. इसके अलावा वह एमटीवी स्प्लिट्सविला 5 में भी नजर आ चुके हैं. जबकि जिंदगी डॉट कॉम, क्राइम पेट्रोल और फ्रेंड्स में भी वह नजर आ चुके हैं. वहीं आखिरी बार वह तेरा यार हूं मैं (2022) में नजर आ चुके हैं.  

Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे