फैमिली एंटरटेनमेंट होगा और भी ज्यादा, जानें कब और किस वक्त लौट रहा है ‘तेनाली रामा’ 

दर्शकों का पसंदीदा शो तेनाली रामा 16 दिसंबर को रात 8 बजे नई कहानी और नए किरदारों के साथ लौट रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेनाली राम देखने के लिए इतना करना होगा इंतजार
नई दिल्ली:

सोनी सब का प्रतिष्ठित शो तेनाली रामा 16 दिसंबर को रात 8 बजे शानदार वापसी करने के लिए तैयार है. नई कहानियों और तेनाली के लिए नई चुनौतियों के साथ शो अपनी बुद्धि, हास्य और मनोरंजक कहानी कहने के विशिष्ट मिश्रण को लाने का वादा करता है. कृष्ण भारद्वाज तेनाली रामा के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं, जबकि पंकज बेरी एक बार फिर तथाचार्य के चरित्र को जीवंत करते नजर आएंगे. शो में राजा कृष्णदेवराय के रूप में आदित्य रेड्डी और प्रतिपक्षी गिरगिट राज के रूप में सुमित कौल सहित नए कलाकार भी शामिल हैं. शो में तेनाली के विजयनगर लौटने के साथ एक रोमांचक नए चरण की शुरुआत होगी, क्योंकि राज्य से बाहर कर दिए जाने के बाद क्षेत्र वह एक संभावित खतरे का सामना करता है.

विजयनगर की रक्षा करने का काम करने वाले तेनाली अपनी तीक्ष्ण बुद्धि, हास्य और रणनीतिक ज्ञान का उपयोग भूमि की रक्षा के लिए करते हैं, साथ ही चार युवा, होनहार बच्चों को मार्गदर्शन देते हैं, उन्हें जीवन के बहुमूल्य सबक सिखाते हैं. नए ट्विस्ट और नए किरदारों के साथ, शो प्यारे किरदारों की कालातीत विरासत को सामने लाने का वादा करता है. 

तेनाली राम की भूमिका निभा रहे कृष्ण भारद्वाज ने कहा, “तेनाली राम का किरदार निभाना मेरे लिए सौभाग्य और जिम्मेदारी है, जिसे मैं दिल से संजोकर रखता हूं. तेनाली की बुद्धि और करुणा आज भी हमें बहुत कुछ सिखा सकती है. एक अभिनेता के तौर पर उनके किरदार में ढलने से मुझे एक ऐसे किरदार की बारीकियों को समझने का मौका मिलता है, जो एक तरफ तो बहुत बड़ा है, वहीं दूसरी तरफ बहुत मानवीय भी है. शानदार वापसी के साथ तेनाली को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और मैं दर्शकों को यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि कैसे उनकी कालातीत बुद्धिमता 16वीं सदी और आधुनिक युग के बीच की खाई को पाटती है. यह हास्य, दिल और अमूल्य जीवन के सबक से भरी एक यात्रा है.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ