संध्या बींदणी ने बारिश के मौसम में छाता पकड़ किया शानदार डांस तो फैन्स ने दे दी ये सलाह

इस बीच दीपिका सिंह ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें सीरियस आईपीएस ऑफिसर संध्या बींदणी का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह छोटी सी ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने बारिश का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बारिश का लुत्फ उठाती नजर आईं दीपिका सिंह
नई दिल्ली:

टेलीविजन के मशहूर शो 'दीया और बाती हम' की लीड एक्ट्रेस दीपिका सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी टीटू अंबानी का खूब प्रमोशन कर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. इस बीच उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें सीरियस आईपीएस ऑफिसर संध्या बींदणी का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने बारिश का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं दीपिका का ये क्यूट वीडियो...

बारिश का लुत्फ उठाती नजर आईं दीपिका सिंह

दीपिका सिंह इन दिनों खूब लाइमलाइट में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म टीटू अंबानी के एक गाने का वीडियो रीक्रिएट किया और इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा- 'मधुर आवाज के साथ बारिश का आनंद ले रहे हैं'. इस वीडियो में दीपिका पर्पल कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं और छाता लिए मुंबई की बारिश का मजा ले रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और हजारों लोग अबतक इसे लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को देख एक फैन ने कहा मैडम संभाल कर बारिश है पैर फिसल सकता है. तो वहीं दूसरे ने कहा शानदार कमबैक.

Advertisement

8 जुलाई को फिल्म होगी रिलीज 

बता दें कि टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने नाम का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस दीपिका सिंह अब बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं. उनकी फिल्म टीटू अंबानी 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में दीपिका मौसमी नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी लाइफ अपने रूल्स और मस्ती में जीती हैं. ये फिल्म एक मिडिल क्लास फैमिली और लव स्टोरी पर बेस्ड है. इसमें उनके साथ आश्रम वेब सीरीज के लोकप्रिय अभिनेता तुषार पांडे नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन रोहित गोयल ने किया है, जो दीपिका सिंह के पति हैं. रोहित और दीपिका ने 2014 में शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है.

Advertisement

VIDEO: 'हिट द फर्स्ट केस' फिल्म का प्रचार करते हुए नजर आईं सान्या मल्होत्रा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: पर्चा भरते ही क्या बोल गए Congress अध्यक्ष Devender Yadav?