Ankita Lokhande: खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं अंकिता लोखंडे, एक्ट्रेस की ये ग्लैमरस तस्वीरें देख हार बैठेंगे दिल

टेलीविजन डेली सोप पवित्र रिश्ता से घर-घर में मशहूर हुई अंकिता ने बॉलीवुड में भी अपनी वैसी ही धाक जमाई है. फिल्म 'मणिकर्णिका' में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अंकिता लोखंडे की ग्लैमरस तस्वीरें
नई दिल्ली:

साल 2006 में टैलेंट हंट रियलिटी शो ज़ी सिने स्टार से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अंकिता लोखंडे आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. टेलीविजन डेली सोप पवित्र रिश्ता से घर-घर में मशहूर हुई अंकिता ने बॉलीवुड में भी अपनी वैसी ही धाक जमाई है. फिल्म 'मणिकर्णिका' में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया. इतना ही नहीं उनका नाम बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी जुड़ चुका था. मध्यप्रदेश के इंदौर में महाराष्ट्रीयन परिवार में जन्मी अंकिता लोखंडे अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती के चलते खूब सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में आइए आज हम आपको दिखाते हैं उनकी पांच सबसे ग्लैमरस फोटो.

1. अंकिता लोखंडे टीवी, बड़े पर्दे और सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनको 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. जिनके लिए वो अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अंकिता का हर लुक फैंस को अपना दीवाना बना देता है. चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न, हर लुक में अंकिता बेहद ही खूबसूरत लगती हैं. अब ब्लू कलर की डीप नेक साइड स्लिट इस ड्रेस में ही देख लीजिए अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर की डोरी वाली सैंडल कैरी की हुई है. कानों में छोटे से इयररिंग्स पहनते हुए उन्होंने अपने लुक को सिंपल और क्लासी रखा है.

Advertisement

Advertisement

2. इस विंटेज लुक में अंकिता लोखंडे किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही है. इसमें उन्होंने गोल्डन और सिल्वर सैटिन वाली ड्रेस कैरी की हुई है और काफी डिफरेंट हेयर स्टाइल कैरी करते हुए उन्होंने अपने लुक को ओल्ड स्कूल दिखाया है. इसमें उन्हें पहचान पाना भी थोड़ा मुश्किल हो रहा है.

Advertisement

Advertisement

3. अंकिता लोखंडे की शादी के बाद से उनका साड़ी वाला लुक हर किसी के टॉप लिस्ट में है. लोग उनसे इंस्पिरेशन लेकर अपने लुक को रीक्रिएट करते हैं. अब लाल रंग की इस साड़ी में ही अंकिता को देख लीजिए वह कितनी खूबसूरत लग रही हैं. बालों में जूड़ा बनाते हुए उन्होंने अपनी मांग भरी हुई है. माथे पर बिंदी लगाई हुई हैं और हैवी ग्रीन और स्टोन वाला सेट पहना हुआ है.

4. व्हाइट कलर की शिफॉन की साड़ी में अंकिता बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने मोतियों वाला हैवी सेट गले में पहना हुआ है और बालों में चोटी बनाते हुए उन्होंने बोल्ड आई मेकअप किया है और न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है.

5. बाथटब में बैठे हुए अंकिता का यह सिजलिंग फोटोशूट काफी वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने ब्लू कलर का डेनिम सूट पहना हुआ है और मल्टी कलर सैंडल के साथ इसे पेयर किया है. अंकिता इस मेसी लुक में बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं. उन्होंने कुछ फोटो में बालों में मेसी बन बनाया हुआ है, तो किसी में बालों को खुला छोड़ा हुआ है. इसके साथ मिनिमल मेकअप करते हुए आंखों में सिर्फ काजल और न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है.

Featured Video Of The Day
SEBI का ₹250 SIP का Plan, Mutual Fund में निवेश होगा आसान! | EXPLAINER