तेजस्वी प्रकाश ने दे डाला 'करण कुंद्रा से शादी कब होगी' सवाल का जवाब, हर लड़की को पढ़ना चाहिए यह जवाब

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अकसर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. अकसर तेजस्वी से करण से शादी का सवाल पूछा जाता है. एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह दिया जवाब.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेजस्वी प्रकाश ने करण से शादी पर दिया यह जवाब
नई दिल्ली:

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की दोस्ती के चर्चे हर ओर हैं. दोनों की मुलाकात 'बिग बॉस 15' में हुई थी और दोनों को प्यार हो गया था. बिग बॉस 15 से बाहर निकलते ही दोनों को अकसर एक साथ देखा जाता रहा है. तेजस्वी प्रकाश जहां इन दिनों 'नागिन' सीरियल में नजर आ रही हैं, वहीं करण कुंद्रा भी कई शो को होस्ट करते नजर आए. अकसर दोनों साथ नजर आते हैं, तो उनसे उनकी शादी को लेकर कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं. फोटोग्राफर उनसे पूछते हैं कि शादी कब होगी. इस पर तेजस्वी प्रकाश ने एक वीडियो शेयर कर जवाब दिया है. उनका यह वीडियो खूब पॉपुलर हो रहा है. 

तेजस्वी प्रकाश ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, इस वीडियो में वह फनी अंदाज में बार-बार सवाल पूछे जाने पर अपना हालत को बयान करती नजर आ रही हैं. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'लेकिन अगर सीरियस बात करूं तो हमेशा किसी भी चीज पर पछताने से अच्छा है, उसको अच्छे से परख लो. यह सुझाव सभी लड़कियों के लिए है. आपको जितने समय की जरूरत है, उतना समय लीजिए. अच्छे से परखने के बाद ही पक्का फैसला लें.'

बता दें कि इन तेजस्वी प्रकाश नागिन सीरियल की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वह सीरियल में मां बेटी के किरदार में नजर आ रही हैं. उनके इच्छाधारी नागिन के अंदाज को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. वैसे भी जब वह बिग बॉस 15 में थीं तो भी उन्हें हमेशा जमकर वोट मिलती थीं, और आखिर में शो की विजेता भी रही हैं. 

करीना कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस के बीच आईं नज़र

Featured Video Of The Day
DUSU Election Results पर Kanhaiyya Kumar का बयान, कहा- NSUI ने ज़ोरदार तरीक़े से चुनाव लड़ा