तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 धमाकेदार तरीके से जीत लिया है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो Tejasswi Prakash की जीत से खुश नहीं हैं और उन्होंने ट्विटर पर इसे लेकर अपना रिएक्शन भी दिया है. बिग बॉस की विनj रह चुकी हैं Gauahar Khan ने अपने ट्विटर पर इसे लेकर लिखा तो उन्हें अब बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश से जवाब मिला है. तेजस्वी प्रकाश ने उनकी जीत पर सवालिया निशान उठाने वालों को अपने निशाने पर लेते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा है कि मुझ से नफरत करने वाले जाहिर तौर पर मेरी जीत से दुखी होंगे. तेजस्वी का कहना यह सही भी हो सकता है क्योंकि वह न सिर्फ बिग बॉस जीतने में सफल रहीं बल्कि नागिन 6 में भी उन्हें लीड रोल मिल गया है.
बिग बॉस की विनर रहीं गौहर खान ने बिग बॉस 15 विजेता तेजस्वी प्रकाश की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'विजेता के ऐलान के समय स्टूडियो में पसरे सन्नाटे ने सबकुछ कह दिया. बीबी 15 का एक ही सही विजेता था और दुनिया ने उसे चमकते हुए देखा. प्रतीक सहजपाल ने दिलों को जीता. जो भी गेस्ट घर में गया आप उनके फेवरिट थे, जनता आपसे प्यार करती थी. अपना सिर ऊंचा रखें.'
तेजस्वी प्रकाश ने कहा, 'मैं किसी से अपनी जीत की तारीफ की अपेक्षा क्यों रखूं? मैं और मेरा परिवार मेरी जीत से खुश हैं और मेरे फैन्स को भी खुश होना चाहिए कि उनकी मेहनत रंग लाई है. मेरी जीत से मुझसे नफरत करने वालों को खुश क्यों होना चाहिए? मुझ से नफरत करने वाले जाहिर तौर पर मेरी जीत से दुखी होंगे. उन्हें दुखी होने का अधिकार है. हर कोई तो मुझे प्यार करने वाला नहीं. मैं कोई आइसक्रीम नहीं, इंसान हूं.'
'गहराइयां' की स्टार कास्ट ने NDTV से की खास बातचीत, दीपिका बोलीं- एक किरदार में कई परतें