तेजस्वी प्रकाश ने अपने स्ट्रगल के दिनों को किया याद, बोलीं-मेरे लिए पैसा कमाना बेहद जरूरी था...

नागिन, स्वरागिनी जैसे शोज़ और बिग बॉस 15 में अपनी दमदार उपस्थिति की बदौलत तेजस्वी प्रकाश ने टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. हालांकि, हर स्टार की तरह तेजस्वी ने भी कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेजस्वी प्रकाश ने अपने स्ट्रगल के दिनों को किया याद
नई दिल्ली:

नागिन, स्वरागिनी जैसे शोज़ और बिग बॉस 15 में अपनी दमदार उपस्थिति की बदौलत तेजस्वी प्रकाश ने टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. हालांकि, हर स्टार की तरह तेजस्वी ने भी कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हर चुनौती के साथ वह और मज़बूत होकर उभरी हैं. हाल ही में नयनदीप रक्षित के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर  पॉडकास्ट में तेजस्वी प्रकाश ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था.

तेजस्वी प्रकाश ने कहा, "मैं अपने जीवन के उस पड़ाव पर थी, जहां पैसा कमाना सबसे ज़रूरी था, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि मुझे 'सिर्फ़ पैसा कमाने के लिए' कुछ भी करना पड़े. यह हमेशा से नैतिक रहा है. किसी तरह मैं एक एक्ट्रेस बन पाई, इसमें मुझे मज़ा आया. और पैसों की तंगी भी दूर हो गई. लेकिन मैं इस सफ़र को कभी भी हल्के में नहीं लेती."उन शुरुआती दिनों को याद करते हुए, तेजस्वी ने बताया कि उन्होंने एक फ़ैसला लिया था, जिस दिन से वह कमाना शुरू करेंगी, उनकी मां को काम करने की ज़रूरत नहीं होगी."

"देखा जाए तो कमी नहीं थी, लेकिन जब भी हमें कोई चीज़ चाहिए होती थी, तो हम देख सकते थे कि अगर वह चीज़ उपलब्ध न भी हो, तो मेरी मां उसे हमारे लिए ला देती थे. उन्होंने त्याग किए गए हैं, इसलिए हमें कभी भी किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं हुई, और मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं देखना चाहती." टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपनी एक प्रभावशाली पहचान बनाने के बाद तेजस्वी प्रकाश ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीज़न में हिस्सा लिया. उन्होंने जजों और दर्शकों दोनों को प्रभावित किया और दूसरी रनर-अप रहीं.

तेजस्वी जल्द ही सौरभ तिवारी द्वारा निर्देशित सीरीज़ "बेवफा तेरा मासूम चेहरा" में नज़र आएंगी. इस शो में अनुद सिंह ढाका भी अहम भूमिका में हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump ने भारत की Economy को मृत बताया तो क्यों Rahul Gandhi ने उसे सही ठहराया? | Khabron Ki Khabar