तेजस्वी प्रकाश ने बनाया लंगर, खुद भी चटकारे लेकर खाती आईं नजर

टीवी का पॉपुलर कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों खूब सुर्खियों में छाया हुआ है. इस बार शो के कंटेस्टेंट अपने किचन से बाहर निकालकर गुरुद्वारा पहुंचे और लंगर बनाकर सभी को खिलाया और खुद भी इसका स्वाद चखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेलेब्रिटी मास्टर शेफ कंटेस्टेंट्स ने बनाया लंगर
नई दिल्ली:

सोनी लिव एप और सोनी टीवी पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया 2025 छाया हुआ है. इस शो में टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे अपने कुकिंग स्किल्स दिखाते नजर आ रहे हैं. इसमें दीपिका कक्कड़ से लेकर तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया जैसे कंटेस्टेंट शामिल हैं. हर दिन इन सेलिब्रिटीज को नए-नए टास्क मिलते हैं. ऐसे में इस बार कंटेस्टेंट ने अपने किचन में कुकिंग स्किल दिखाने की जगह गुरुद्वारा पहुंच कर लंगर बनाया और खुद लंगर का स्वाद भी चखा. चलिए आपको दिखाते हैं किस तरह से सेलिब्रिटी मास्टरशेफ लंगर खाते नजर आए.

तेजस्वी प्रकाश ने चखा लंगर का स्वाद

इंस्टाग्राम पर viralbhayani नाम से बने पेज पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में शो की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश लंगर खाती हुई नजर आ रही हैं. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज हमने गुरुद्वारे में लंगर बनाया. सभी को खिलाया और फिर खुद भी इसका स्वाद चखा. इसमें पूरी, पुलाव, खिचड़ी, पालक पनीर, जलेबी, बूंदी के लड्डू, अचार जैसी सभी तरह की चीजें शामिल हैं. तेजस्वी के साथ राजीव अदातिया, फैजू और अन्य कंटेस्टेंट भी लंगर खाते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तेजा और टीम का वीडियो

इंस्टाग्राम पर तेजस्वी प्रकाश और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 36 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कुछ यूजर्स सेलिब्रिटीज के कुकिंग स्किल की तारीफ कर रहे हैं तो कोई कह रहे हैं कि ऐसा लंगर तो हम भी चखना चाहेंगे. बता दें कि सिलेब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश एक स्ट्रांग कंटेंडर हैं.  उनके अलावा दीपिका कक्कड़, फैजल शेख, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, कबिता सिंह और वाइल्ड कार्ड एंट्री आयशा जुल्का भी शामिल हैं. वहीं, चंदन प्रभाकर के बाद सिंगर अभिजीत सावंत दूसरे कंटेस्टेंट हैं, जो सेलिब्रेटी मास्टरशेफ से बाहर हो गए हैं.

Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' पर बवाल जारी, CM Yogi का Action शुरू | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon