सेलेब्रिटी शेफ पर तेजस्वी प्रकाश की डिश की हुई बेइज्जती, फराह खान बोलीं - इस डिश के तो मैं दो हजार...

सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में इस हफ्ते नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. इसके अलावा एक सरप्राइज बॉक्स की भी एंट्री होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में नया ट्विस्ट
नई दिल्ली:

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को शुरू हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं ऐसे में कंटेस्टेंट्स को कुछ बड़े सरप्राइज और चैलेंजेस का सामना करना पड़ रहा है. पिछले हफ्ते चंदन प्रभाकर शो से बाहर हो गए थे वहीं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश भी शो में अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही हैं और रैंकिंग के मामले में सबसे निचले पायदान पर हैं. शो में जजों की तरफ से अपनी डिश के लिए क्रिटिसिज्म का सामना करने के बाद तेजस्वी प्रकाश इमोशनली टूटती हुई नजर आ रही हैं. अब एक और प्रोमो से पता चलता है कि तेजस्वी को किस बात ने इमोशनल किया होगा.

क्लिप में जजों को शो में अब तक लाए गए सबसे महंगे मिस्ट्री बॉक्स में से एक को पेश करते हुए दिखाया गया है. शेफ रणवीर बरार, शेफ विकास खन्ना और फराह खान ने अनाउंसमेंट की कि मिस्ट्री बॉक्स की कीमत 31 लाख रुपये है, जिसमें 11000 रुपये से लेकर 6.5 लाख रुपये तक का सामान शामिल है. कंटेस्टेंट को एक ट्विस्ट का भी सामना करना पड़ेगा जहां उन्हें अपनी डिश में सोना शामिल करने के लिए कहा जाएगा. प्रोमो में जब तेजस्वी बताती हैं कि उनकी डिश की कीमत 2000 रुपये है, तो फराह खान कहती हैं कि वह उस डिश के लिए इतना भी नहीं देंगी.

Advertisement

इस हफ्ते जजों से सीरियस क्रिटिसिज्म मिलने के बाद तेजस्वी इमोशनल होती नजर आएंगी. जहां उनके इस गुस्से ने सोशल मीडिया पर कुछ बहस छेड़ दी है. वहीं कंटेस्टेंट के लिए एक और सरप्राइज भी होगा. एक्ट्रेस आयशा जुल्का अब वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में शामिल होती नजर आएंगी. शो में अपनी एंट्री के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक बयान में कहा, "बचपन से ही खाना बनाना मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा है और मुझे हमेशा टेस्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करने में मजा आता है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में शामिल होना मेरे लिए पूरी तरह से एक नई चुनौती है और मैं यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि यह कैसे सामने आता है!"

Advertisement
Advertisement

आयशा खिलाड़ी जो जीता वही सिकंदर जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. शो के अन्य कंटेस्टेंट में अलग-अलग टीवी सेलेब्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स शामिल हैं जैसे दीपिका कक्कड़. मिस्टर फैसू, राजीव अदातिया, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, तेजस्वी प्रकाश, अभिजीत सावंत, निक्की तंबोली और कबिता सिंह. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे टेलीकास्ट होता है.

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Mob Lynching Petition: मॉब लिचिंग-गौरक्षकों पर सुनवाई करने से SC ने क्यों मना किया?