'मुझे इस जैसे शो की जरूरत नहीं', सेलेब्रिटी मास्टरशेफ पर तेजस्वी ने कही इतनी बड़ी बात, फराह खान का यूं आया रिएक्शन

शो का नया प्रोमो सामने आया है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने शो के नए प्रोमो में कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेजस्वी प्रकाश के बयान पर हंगामा
नई दिल्ली:

कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में किचन में कंटेस्टेंट्स के बीच खूब मसाला देखने को मिला है. अब सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. इससे पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में कंटेस्टेंट्स के बीच ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. यही वजह है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लोग सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अपने फेवरेट स्टार कंटेस्टेंट को खूब सपोर्ट भी कर रहे हैं. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने शो के नए प्रोमो में कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.

तेजस्वी का तेज-तर्रार बयान

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो आ चुका है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश ने अपने बयान से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया है. प्रोमो में तेजस्वी कहती दिख रही हैं, 'मुझे गणपति बप्पा ने सब दिया है, तो आपको बता दूं मुझे सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जैसे शो करने की कोई जरूरत नहीं है, इस शो को मैं ना तो शोहरत के लिए कर रही हूं और ना ही दौलत के लिए'. तेजस्वी के इतना बोलने पर शो की जज फराह खान का रिएक्शन भी चौंकाने वाला है. प्रोमो में बस तेजस्वी का इतना ही बयान है, आखिर में वह कहना क्या चाहती हैं, यह तो एपिसोड में ही पता चलेगा. इधर, तेजस्वी प्रकाश के इस बयान ने सोशल मीडिया पर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
 

Advertisement

तेजस्वी के सपोर्ट में उतरे फैंस

सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बातें चल रही हैं कि तेजस्वी ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में ऐसा क्यों कहा है. इस पर एक फैन ने लिखा है, 'तेजस्वी का यह बयान बताता है कि उनके अंदर खाना बनाने का कितना जुनून है'. दूसरा फैन लिखता है, 'तेजस्वी ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में शुरू से ही इस बात को दोहराया है कि वह इस शो के लिए नहीं आईं, बल्कि उन्हें खाना बनाना और इसे लोगों को परोसना अच्छा लगता है, तेजस्वी हर उस शो की आभारी रही हैं, जिनमें भी वो अभी तक गई हैं, इसलिए तेजस्वी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें'. एक्ट्रेस का एक और फैन लिखता है, 'तेजस्वी के फैंस जानते हैं कि उन्हें खाना बनाने का कितना शौक है'. अब तेजस्वी के फैंस उनके इस बयान पर ऐसे ही उनका सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
Punjab से Bihar और Delhi तक कैसे अपराध का कसता शिकंजा डरा रहा है | Khabron Ki Khabar