तेजस्वी प्रकाश ने ग्रीन ड्रेस में 'पानी पानी' सॉन्ग पर किया बैली डांस, देखें 'तेजा' का शानदार वीडियो

तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की कुछ लोकप्रिय कंटेस्टेंट हैं और उनकी करण कुंद्रा के साथ दोस्ती को भी काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन उनका यह बैली डांस भी उन्हें खूब पसंद आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेजस्वी प्रकाश का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 में तेजा नाम काफी चल रहा है. तेजा की दोस्ती और गेम को हर कोई पसंद भी कर रहा है. यह तेजा और कोई नहीं बल्कि टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश हैं. तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की कुछ लोकप्रिय कंटेस्टेंट हैं और उनकी करण कुंद्रा के साथ दोस्ती को भी काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन तेजस्वी प्रकाश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रही हैं और उनके कई डांस वीडियो भी हैं, जिन्हें फैन्स ने पसंद किया है.

तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे खूब पसंद किया गया था. इस वीडियो में तेजस्वी प्रकाश सुपरहिट सॉन्ग 'पानी पानी' पर बैली डांस करती नजर आ रही हैं. तेजस्वी ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहन रखी है और वह झूमकर डांस कर रही हैं. इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और फैन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. 

तेजस्वी प्रकाश ने अपने करियर की शुरुआत लाइफ ओके के '2612' से की थी. तेजस्वी ने कलर्स टीवी के शो 'स्वरागिनी' में रागिनी का किरदार निभाया था, और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इसके अलावा वह 'संस्कार- धरोहर अपनों की', 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' और 'पहरेदार पिया' की जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. तेजस्वी 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ चुकी हैं. 

Yeh Mard Bechara की टीम से खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Schools In India: देशभर के School Admission में गिरावट, दाखिलों में 37 लाख की आई कमी, Report