Abhishek Kumar Eviction: बिग बॉस 17 से अभिषेक कुमार का इविक्शन फैंस के गुस्से का कारण बन गया है. वहीं सेलेब्स भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच बिग बॉस 17 के एक्स कंटेस्टेंट, जो खुद फिजिकल होने के चलते बाहर हुए थे यानी तहलका सनी आर्या ने अभिषेक कुमार का सपोर्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है और कहा कि वह होते तो समर्थ को 10 थप्पड़ मार देते. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके बिहेवियर की तारीफ करते दिख रहे हैं क्योंकि अभिषेक के कारण ही वह शो से बाहर हुए थे.
टेली चक्कर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जब पैपराजी द्वारा पूछा जाता है कि अभिषेक कुमार के इविक्शन पर आपका क्या कहना है तो वह कहते हुए नजर आते हैं कि अगर वह होते तो 10 सेकंड में 10 थप्पड़ समर्थ के जड़ देते.' इस पर लोगों ने उनका सपोर्ट किया है.
गौरतलब है कि बिग बॉस 17 से सनी आर्या ने अभिषेक कुमार का कॉलर पकड़ा था, जिसके कारण उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. हालांकि जाते जाते अभिषेक कुमार ने विनती की थी उन्हें शो से ना निकाला जाए. हालांकि वह इविक्ट हो गए थे.
बता दें, समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय द्वारा उकसाए जाने पर अभिषेक कुमार शो से बाहर हो गए हैं. जबकि वीकेंड के वार पर होस्ट सलमान खान घरवालों की क्लास लेते हुए नजर आ रहे हैं.