Bigg Boss 17: बिग बॉस में हर हफ्ते इविक्शन होता है. जैसे कि इस हफ्ते बिग बॉस 17 में सना खान शो से बाहर हो गई हैं. लेकिन वह वोटों के कारण बाहर हुई हैं. लेकिन एक कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जो बिग बॉस के अहम नियम हिंसा करने के कारण शो से बाहर हुए थे. जी हां हम बात कर रहे हैं तहलका यानी सनी आर्या की, जो हाल ही में अभिषेक कुमार के साथ हिंसा करने कारण शो से बाहर हुए थे. वहीं उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तहलका की वाइफ दीपिका आर्या उनका शो से निकलने के बाद वेलकम करती हुई नजर आ रही हैं.
विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में दीपिका आर्या मेरे सईयां सुपरस्टार गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. जबकि तहलका यानी सनी आर्या सिंहासन पर बैठे उन्हें देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, वह कितनी खूबसूरत हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, वाह इसे कहते हैं बीवी का प्यार. तीसरे यूजर ने लिखा, जंग जीत ली. चौथे यूजर ने लिखा, बीवी मिले तो ऐसी मिले. पांचवे यूजर ने लिखा, बेइज्जती पर इतना डांस.
बता दें, बीते कुछ हफ्तों पहले अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार और तहलका यानी सनी आर्या की बहस हुई थी. वहीं तहलका ने धक्का मारा और कॉलर पकड़ते हुए नजर आए थे, जिसके चलते बिग बॉस ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें शो से निकालने की वॉर्निंग दी थी.