TMKOC की 'बबीता जी' ने शेयर की पुरानी यादें बोलीं- शूटिंग के पहले दिन...

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने इन थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
TMKOC की 'बबीता जी' ने शेयर की पुरानी यादें
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबीता जी (Babita Ji) यानी की मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का नाम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में गिना जाता है. मुनमुन सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं. बीते दिनों उन्होंने ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. वहीं अब उन्होंने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं जो की उनके पहले शो में काम करने की थी. 

एक्ट्रेस ने शेयर की पुरानी यादें 
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने इन थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है- तस्वीरों के शेयर करने के साथ वे लिखती हैं-"नए अपार्टमेंट में अपना सामान खोलते समय, पुरानी यादें एक सूटकेस में बंद मिलीं. मेरे पहले शो 'हम सब बाराती' की तस्वीरें हैं. यह सच में संयोग की बात है कि पहली तस्वीर वास्तव में शूटिंग के पहले दिन की थी. उस समय मुझे जीरो एक्सपीरियंस था... दूसरों के सामने ठंडे पैर हो जाया करते थे, मेरे संवादों से गड़गड़ाहट होती थी, डांटना और हंसना लगा रहता था जब तक कि मैंने चीजें सीखना शुरू नहीं कर दिया. मेरे जीवन के सभी अनुभवों के लिए बहुत खुश और आभारी हूं."

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाया थी जिम लुक 
बता दें कि मुनमुन (Munmun Dutta) का बीते दिनों जिम लुक काफी पसंद किया गया था. 34 साल की एक्ट्रेस अपने आप को फिट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. फैंस उनके नए लुक और नई तस्वीरों को देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला