तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस झील मेहता ने अपने इंस्टा हैंडल पर दुल्हन की तरह सजकर कुछ पोज दिए हैं. दुल्हन सी लाल साड़ी पहने, मांग में लाल सिंदूर सजाए, झील मेहता बहुत ही प्यारी लग रही हैं. फैंस जहां अपनी चहेती एक्ट्रेस के इस नए अंदाज को देखकर फूले नहीं समा रहे हैं वहीं लोगों को इस बात की हैरत है कि झील ने कहीं शादी तो नहीं कर ली. हालांकि झील ने अपनी पोस्ट पर कुछ खास लिखा है जिसे देखकर अंदाजा लग रहा है कि शादी आज नहीं तो कल होने ही वाली है.
जनवरी में बॉयफ्रेंड ने किया था प्रपोज
झील ने लाल साड़ी और माथे पर सिंदूर लगाए कुछ पोज शेयर किए हैं. इस वीडियो में वो बिलकुल दुल्हन की तरह ग्लो करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है 2024 में दुल्हन बनने की तैयारी करते हुए. ये मेरा ऑफिशियल ब्राइडल एरा है. झील के इस वीडियो में उनकी खुशी और ढेर सारा प्यारा साफ नजर आ रहा है. इस पर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में झील अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर से शादी करने जा रही है. आपको बता दें कि झील को उनके बॉयफ्रेंड आदित्य ने इसी साल जनवरी में प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने सगाई कर ली थी.
फैंस हैरान, किया ये सवाल
झील फिलहाल तो तारक मेहता का हिस्सा नहीं है. वो एक्टिंग से दूर अपना फैमिली बिजनेस संभाल रही हैं. झील भले ही इस समय परदे पर नहीं दिखती हैं लेकिन उनका सोशल मीडिया अकाउंट लगातार अपडेट होता रहता है. झील ने कुछ वक्त पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ काफी प्यारे फोटो भी फैंस के साथ शेयर किए थे. उनके प्यारे से वीडियो पर उनके फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. एक ने लिखा है - अब टप्पू का क्या होगा. दूसरे यूजर ने लिखा है- बहुत प्यारी लग रही हो. एक यूजर ने लिखा है - वाकई आप बहुत खूबसूरत हो.