मुनमुन दत्ता को आई पिता की याद, वीडियो शेयर कर बताई अपनी इच्छा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अपने से नौ साल छोटे को-स्टार को डेट करने के मामले में कभी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं तो कभी नाराजगी और दुख जाहिर करती भी नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुनमुन दत्ता को आई पिता की याद, शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अपने से नौ साल छोटे को-स्टार को डेट करने के मामले में कभी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं तो कभी नाराजगी और दुख जाहिर करती भी नजर आ रही हैं. पर असल में बबीता जी यानि कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के मन में क्या चल रहा है ये जानना आसान नहीं. हाल ही में एक वीडियो शेयर कर खुद मुनमुन ने ये बता दिया है कि उनके दिल की बात कैसे जानी जा सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपनी दिली ख्वाहिश भी फैन्स के साथ साझा की है. अफसोस की बात ये है कि बबीता जी की दिली इच्छा को पूरा करना न तो उनके खुद के बस की बात है न उनके फैन्स के बस की बात है.

क्या है बबीता जी की ख्वाहिश

ये वीडियो हाल ही में मुनमुन (Munmun Dutta Video) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो एक जगह बैठी नजर आ रही हैं. पर उनके चेहरे पर उतरते चढ़ते भाव उनके दिल का दर्द साझा करने में कतई पीछे नहीं रहे. साथ में चल रहा बबल भी साफ जाहिर कर रहा है कि बबीता जी को कुछ नहीं चाहिए. बस अपने पिता वापस चाहिए. पर ये संभव नहीं है. इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

पिता को वापस पाना चाहती हैं मुनमुन

दरअसल, मुनमुन (Munmun Dutta) इस वीडियो में एक फिल्टर का जिक्र कर रही हैं. वीडियो को कैप्शन दिया है Apparently this filter tells u what you want यानि ये फिल्टर बता देता है कि आप क्या चाहते हैं. और जैसा कि दावा है फिल्टर ने बता भी दिया कि बबीता जी आखिर चाहती हैं क्या ? बबीता जी की ख्वाहिश है कि उनके पिता जो दूध लेने गए हैं वो वापस आ जाएं. पर अफसोस ये संभव नहीं. दरअसल उनके पिता दो साल पहले ही गुजर चुके हैं. इसलिए मुनमुन दत्त की ये ख्वाहिश पूरी होना मुमकिन नहीं है. जिसका गम उनके चेहरे पर भी साफ नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक मुनमुन दत्त के इस वीडियो को 47 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy के न्यूट्रल वेन्यू का ऐलान, Boxing Day Test के लिए क्या है Team India का Plan?