'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' के भिड़े का 'सखाराम' हुआ लापता, गोकुलधाम सोसाइटी में हंगामा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा कॉमेडी धारावाहिक, जिसमें छोटी-छोटी बातें गुदगुदाती है. दोस्ती और पड़ोसी का महत्व भी यह बातें हंसी-मजाक में समझा जाती हैं. अब भिड़े एक नई मुसीबत में फंस गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े फंसा मुसीबत में
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा कॉमेडी धारावाहिक, जिसमें छोटी-छोटी बातें गुदगुदाती है. दोस्ती और पड़ोसी का महत्व भी यह बातें हंसी-मजाक में समझा जाती हैं. इस दौड़ भाग की जिंदगी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा सुकून के पल देने वाला सीरियल भी माना जाता है. अब इस कॉमेडी सीरियल में भिड़े मास्टर पर संकटों का पहाड़ बरसने वाला है. यह हंगामा उसमें होता है जब भिड़े का स्कूटर 'सखाराम' कहीं दिखाई नहीं देता और उसे संदेह होता है कि 'सखाराम' चोरी हो गया है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े और माधवी को जब आचार-पापड़ की डिलीवरी देने जाना होता है ठीक उसी वक्त सखाराम के लॉक में खराबी आने की वजह से वह स्टार्ट नहीं हो पा रहा है. सखाराम को सोसाइटी में ही छोड़ देने के अलावा भिड़े के पास कोई चारा नहीं है. अब्दुल को स्कूटर पर खास नजर रखने के लिए बोल भिड़े और माधवी अपने काम पर चले जाते हैं. सोसाइटी में सभी को पता है कि सखाराम भिड़े के लिए अनमोल है और इस प्रकार गोकुलधाम के अन्य सदस्यों के लिए सखाराम खराब होना एक चिंता का विषय हो चूका है. इस दरम्यान अब्दुल को अचानक एक जरुरी काम आ जाता है और काम की हड़बड़ी में सखाराम सोसाइटी में खड़ी है यह बात अब्दुल भूल जाते हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किसी को पता नहीं है कि कुछ देर से एक अंजान व्यक्ति सखाराम के आस पास मंडरा रहा है और मौके का फायदा उठाकर वह स्कूटर चोरी करने के विचार में है. सखाराम पर नजर रखने का काम भिड़े ने अब्दुल को सौपा था. सखाराम का लापता होना भिड़े के लिए कोई छोटी बात नहीं है. आगे क्या होगा, इसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देखना काफी मजेदार होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने