तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू की वाइफ टीन हो गई है 25 साल की, लेटेस्ट वीडियो देख दयाबेन- जेठालाल भी हो जाएंगे हैरान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वो एपिसोड याद है, जिसमें टप्पू की शादी बचपन में हो गई थी. इसमें उसकी पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जानें क्या कर रही हैं अब...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
TMKOC में टप्पू की वाइफ बनी थी ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के लंबे समय से चलने वाले शोज में से एक है, जो साल 2008 में शुरू हुआ था. फैंस की खूब फैन फॉलोइंग है. वहीं आज भी दर्शक पुराने एपिसोड को मजे से देखना पसंद करते हैं. लेकिन आपको वो एपिसोड याद है, जिसमें टप्पू की शादी हुई थी. वहीं जेठालाल और दया सास ससुर बनते हुए नजर आए थे. हालांकि यह एक सपना था. लेकि एपिसोड को देख दर्शक खूब हंसे थे. वहीं इस एपिसोड की खूब चर्चा भी हुई थी क्योंकि यह बाल विवाह था. इस एपिसोड में टप्पू की वाइफ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस की भी खूब चर्चा हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं अब वह क्या कर रही हैं और कहां हैं. 

टप्पू की वाइफ टीन का किरदार निभाने वाली इस चाइल्ड एक्ट्रेस का नाम नुपुर निमेश भट्ट हैं, जो एक 25 वर्षीय कोरियोग्राफर हैं. वहीं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. नुपूर क्लासिकल से लेकर फ्रीस्टाइल जैसे डांस फॉर्मस को बखूबी परफॉर्म करती नजर आती हैं. नुपूर के इंस्टाग्राम पर 53.7के फॉलोअर्स हैं. हालांकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद उन्हें किसी दूसरे शो में नहीं देखा गया. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि नुपुर ने एक बाल वधू टीना की भूमिका शो में निभाई थी. कहानी कुछ ऐसी थी कि  चंपकलाल (अमित भट्ट) चाहता था कि उसके पोते टप्पू की शादी बचपन में ही हो जाए, क्योंकि उसे अपने परिवार के भविष्य की चिंता थी. जबकि जेठालाल (दिलीप जोशी) अपने पिता के फैसले के खिलाफ था, लेकिन वह इसके खिलाफ खड़ा नहीं हो सका. इस तनाव में, वह फिर अपने बच्चे टप्पू की शादी के बारे में सपने देखता है और सपने में टीना को अपनी बहू के रूप में देखता है. टीना को एक गैंगस्टर की बेटी दिखाया गया था. दया (दिशा वकानी द्वारा अभिनीत) के साथ उसकी दोस्ती देखी गई थी. 

Advertisement

नुपूर भले ही किसी और शो में नजर ना आई हों. लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वह कई बार नजर आ चुकी हैं. उन्होंने एक बार साड़ी शॉप ओनर की बेटी की भूमिका भी निभाई थी. जब गरबा आंदोलन करते हुए गोकुलधाम सोसायटी की महिलाए नजर आई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Passwords की जगह यूज़ करें ये Trick, आपके Accounts को रखेगी सुरक्षित | Gadgets 360 With TG