TMKOC: तारक मेहता के पोपटलाल की जिंदगी में लेडी लव की एंट्री, सालों बाद इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में एक्ट्रेस पूजा भारती पोपटलाल की दिखेगी जोड़ी. मेकर्स ने उनके किरदार का नाम अनोखी रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
TMKOC: तारक मेहता के पोपटलाल की जिंदगी में लेडी लव की एंट्री, सालों बाद इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस
पोपटलाल को मिल गया प्यार
नई दिल्ली:

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' शो के पोपटलाल का शादी का सपना पूरा होने जा रहा है. उनको अपना ड्रीम लव मिलने जा रहा है. उनकी जिंदगी में एक खूबसूरत लेडी की एंट्री होने जा रही है. शो में उनके अपोजिट एक कैमियो दिखाई देगा. यह किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों को खूब इंटरटेनमेंट करने वाला है. पोपटलाल यानी श्याम पाठक अपने इस किरदार की वजह से घर-घर में जाने जाते हैं.

पोपटलाल और अनोखी की जोड़ी आएगी नजर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स की पोपटलाल के लिए एक अच्छी लड़की की तलाश पूरी हो गई है. यह लड़की कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस पूजा भारती शर्मा हैं जिन्होंने शो में एंट्री की है. मीडिया सूत्रों का दावा है कि, पूजा भारती शो में सिर्फ कैमियो रोल में नजर आएंगी. उनका रोल दर्शकों को काफी मजेदार लगने वाला है. वो पत्रकार पोपटलाल के अपोजिट नजर आएंगी. उनके किरदार का नाम अनोखी रखा गया है. अनोखी और पोपटलाल की पहली मुलाकात का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है.
 

ऐसे मिले अनोखी और पोपटलाल के दिल 

प्रोमो वीडियो में पोपटलाल अनोखी पर दिल देते दिखाई दे रहे हैं. दोनों की मुलाकात एक मॉल में होती है, जहां दोनों की एक-दूसरे से टक्कर होती है और वो सपनों में खो जाते हैं. ऑडियंस भी यह नया प्रोमो देख खूब एक्साइटेड है. तारक मेहता शो में पोपटलाल और अनोखी का कैरक्टर टीआरपी के कई रिकॉर्ड तोड़ सकता है. अब फैंस पूजा भारती यानी अनोखी और श्याम पाठक यानी पोपटलाल के बीच रोमांस को देखने के लिए बेकरार है.

Advertisement

जानिए कौन हैं एक्ट्रेस पूजा भारती?

वैसे तो पूजा चार्टेड अकाउंटेंट है. इसके अलावा वो कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं. उन्होंने ‘पूजा दस जून की रात', ‘छोटी सरदारनी' जैसे कई ‘टीवी शोज में काम किया है. हालांकि तारक मेहता.. उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता ह. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Skype बंद, Vivo T4x 5G और Nothing Phone 3a के बारे में सब कुछ | Gadgets 360 With Technical Guruji