तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मिली नई दया बेन! अब अकेले नहीं दिखेंगे जेठा लाल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने के दौरान उन्होंने 24 नवंबर 2015 को मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी कर ली. 2017 में दिशा ने शो से ब्रेक लिया और अपने पहले बच्ची का स्वागत किया. मई 2022 में कपल का दूसरा बच्चा, एक बेटा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तारक मेहता की टीम को मिली नई दया!
Social Media
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन्स शो में दया भाभी उर्फ ​​दिशा वकानी को मिस कर रहे हैं. एक्ट्रेस को शो से गायब हुए कई साल हो गए हैं और ऐसी खबरें आ रही हैं कि दिशा कॉमेडी-ड्रामा में वापस नहीं आएंगी. इस बीच यह पता चला है कि दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे असित मोदी को आखिरकार कोई पसंद आ गया है और टीम फिलहाल उनके साथ मॉक शूट कर रही है.

मेकर्स को नई दयाबेन मिल गई?

इस पॉपुलर शो के मेकर्स के करीबी एक सूत्र ने बताया, "हां, यह सही है. असित जी नई दयाबेन की तलाश में थे और हाल ही में एक ऑडिशन ने उन्हें काफी इंप्रेस किया. एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट चल रहे हैं. वह हमारे साथ शूटिंग करते हुए करीब एक हफ्ते से यहां हैं." “मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकती. उसके दो बच्चे हैं. वह मेरी बहन जैसी है. आज भी, उसके परिवार के साथ हमारा बहुत करीबी रिश्ता है. मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है. उसके पिता और भाई भी मेरे लिए परिवार हैं. आप 17 साल तक एक साथ काम करते हैं, और यह आपका एक्सटेंडेड परिवार बन जाता है.” असित ने पहले पोर्टल के साथ एक इंटरव्यू में कहा था.

दिशा वकानी ने 2017 में छोड़ा था शो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने के दौरान उन्होंने 24 नवंबर 2015 को मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी कर ली. 2017 में दिशा ने शो से ब्रेक लिया और अपने पहले बच्ची का स्वागत किया. मई 2022 में कपल का दूसरा बच्चा, एक बेटा हुआ.

Featured Video Of The Day
MGNREGA की जगह लेगा G RAM G विधेयक, जमकर हो रही सियासत | Parliament Winter Session | NDTV India