तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ये डायलॉग हो चुका है बैन! जेठालाल को कह दिया गया था- आगे से आप ये नहीं बोलेंगे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल गढ़ा का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने हाल ही में खुलासा किया कि उनका पागल और वाला डायलॉग अब शो में नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ये डायलॉग है बैन
नई दिल्ली:

अगर आप 90s किड्स या Gen Z हैं तो आपका भी फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा होगा, जिसने टीवी हो या यूट्यूब पर पुराने और नए एपिसोड को दर्शक रिपीट में देखना पसंद करते हैं. इसके चलते TMKOC 15 सालों से टीवी पर प्रसारित भी हो रहा है, जिसमें जेठालाल, बापूजी, दयाबेन और गोकुलधाम सोसायटी की जिंदगी में उथलपुथल दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर रही है. वहीं डायलॉग ऐसे हैं कि रियल लाइफ में भी फैन्स कॉपी करते हुए नजर आते हैं. इसी शो के एक एपिसोड में जेठालाल और दयाबेन के बीच एक डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ, जो अब बैन हो चुका है. 

ए पागल और वाला डायलॉग, जेठालाल के किरदार ने दयाबेन को बोला था, जिसके आज मीम्स भी देखने को मिल जाते हैं. लेकिन ये डायलॉग अब शो में सुनने को नहीं मिलेगा. दरअसल, कॉमेडियन सोरभ पंत के पॉडकास्ट में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एख्टर दिलीप जोशी पहुंचे, जिन्होंने खुलासा किया कि ए पागल वाला डायलॉग उन्होंने खुद इम्प्रोवाइज किया था. 

आगे उन्होंने बताया कि महिलाओं के हक के लिए लड़ने वाले एक आयोग ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि यह महिलाओं की तरफ असभ्य है. इसके चलते मेकर्स ने शो से यह लाइन हटा दी. एक्टर ने कहा, बाद में उसपे कुछ महिला लिब्रेशन या कोई मूवमेंट था, मुझे बताया गया, आगे से आप ये नहीं बोलेंगे. हालांकि बैन होने के बावजूद शो का ये डायलॉग आज बी पॉपुलर है. वहीं अक्सर सोशल मीडिया पर इस पर मीम्स बनते रहते हैं. 

गौरतलब है कि दयाबेन का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस दिशा वकानी ने फैमिली के लिए साल 2017 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया था. वहीं शो में उन्होंने वापसी नहीं की है. लेकिन फैंस को उनका आज भी शो में आने का इंतजार है. 

Featured Video Of The Day
Pappu Yadav का विवादित Audio Viral, NHAI अधिकारी को दी धमकी, पप्पू यादव ने सफाई में क्या कहा?