अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गुरुचरण सिंह, बोले- सर पर बहुत सा कर्ज है, आपके सपोर्ट से..

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रोशन सिंह सोढी यानी गुरुचरण सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने हालात से रूबरू कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता के गुरुचरण सिंह चाहते हैं काम
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रोशन सिंह सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह अब पहले से बेहतर हालत में हैं. वीकनेस की वजह से वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन अब वो डिस्चार्ज हो गए हैं. अपने इंस्टाग्राम हैंडल से खुद सोढ़ी यानी कि गुरुचरण सिंह ने ये इंफेर्मेशन शेयर की है. लेकिन एक ऐसी बात भी शेयर की है जो उनके फैंस को उनके लिए फिक्रमंद बना सकती है. इस वीडियो में गुरुचरण सिंह ने अपने फाइनेंशियल क्राइसेस की जानकारी शेयर की है. इस वीडियो पर उनके फैन्स के खूब कमेंट भी आ रहे हैं.

तारक मेहता के सोढी ने कहा- फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो जाऊं

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दोस्तों अब मैं घर पर ही हूं. वाहे गुरुजी की कृपा से अब मैं ठीक भी हूं. उन्होंने इस वीडियो के जरिए आगे और काम करने की ख्वाहिश भी जताई. उन्होंने कहा कि दोस्तों बस अब ये ख्वाहिश हैं कि मैं फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो जाऊं. उन्होंने कहा कि वो पहले की तरह ही दिल से काम करना चाहते हैं. इस वीडियो में अपने फ्रेंडस और परिचितों से सपोर्ट भी मांगा है. जो उन्हें कुछ काम दिलवा सकें.

Advertisement

कर्जे में डूबे हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गुरुचरण सिंह

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढी यानी गुरुचरण सिंह कर्जे में डूबे हुए हैं. इस बात की जानकारी भी खुद गुरुचरण ने ही शेयर की है. उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि हालात क्या हैं ये सब आप अच्छे से जानते हैं. सर पर बहुत सा कर्ज है. जो सब उतारना है. वाहे गुरु जी की कृपा और आपके सपोर्ट से सब हो सकेगा. आपको बता दें कि गुरुचरण सिंह ने लंबे समय से खाना और पानी छोड़ दिया था. जिसके चलते उनकी हालत खराब होती चली गई. उनकी फ्रेंड भक्ति सोनी ने ये बताया था कि वो बुरे आर्थिक हालात से गुजर रहे हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें