सब टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बेहद पॉपुलर है. करीब 14 साल से ये शो लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. बच्चे हों या बड़े हर किसी में इस शो को लेकर गजब का क्रेज है. इस शो के सभी किरदार भी बेहद पॉपुलर हैं और लोगों को खूब पसंद आते हैं. आज हम बात कर रहे हैं इस शो में बागा की गर्लफ्रेंड की गर्लफ्रेंड बावरी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस की. इस कॉमेडी शो में बावरी का रोल निभा रही एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया भी काफी पॉपुलर हैं. शो में उनके यूनिक अंदाज को खूब पसंद किया जाता है. सीरियल में बेहद सरल नजर आने वाली बावरी असल जीवन में बेहद ग्लैमरस हैं.
मोनिका शो में वह एक झल्ली लड़की के किरदार में नजर आती रही हैं, जो हमेशा लोगों के गलत नाम पुकारती हैं. जेठालाल इसी वजह से अक्सर उनसे नाराज भी हो जाते हैं. हालांकि शो में एक झल्ली लड़की का किरदार निभाने वाली मोनिका की रियल लाइफ तस्वीरें आपको चौंका कर रख देंगी.
शो में जेठालाल के दुकान पर बागा से मिलने आने वाली उनकी गर्लफ्रेंड बावरी को देख कर शायद आपने कभी नहीं सोचा होगा कि असल जीवन में उन्हें देख कर फैंस के पसीने छूट जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी मोनिका की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.
मोनिका को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. यहां वे अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर किया करती हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद भी करते हैं. रियल लाइफ में मोनिका अपने किरदार बावरी जैसी बिल्कुल नहीं हैं, वह काफी स्टाइलिश हैं.
अपनी एक्टिंग से सभी को गुदगुदाने वाली मोनिका भदौरिया को पेंटिंग का भी शौक है. इंस्टाग्राम पर भी वह अक्सर पेंटिंग करते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं. इस तस्वीर में वे गणपति की प्रतिमा पर पेंट करती दिख रही हैं, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है.
मोनिका एक बेहद ग्लैमरस लाइफ जीती हैं, उनकी लाइफ स्टाइल और फैशन सेंस को फैंस से खूब पसंद करते हैं.