सगाई की खबरों पर आया तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर्स मुनमुन दत्ता और राज अनादकट का रिएक्शन, शेयर किया पहला पोस्ट

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने सगाई के खबरों के बाद पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
TMKOC एक्टर मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने दिया सगाई की खबरों पर रिएक्शन
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में पुराने टप्पू और बबीता की भूमिका निभाने वाले एक्टर्स राज अनादकट और मुनमुन दत्ता की डेटिंग की खबरें पिछले दिनों चर्चा में रही. इसके बाद बीते दिन दोनों की वड़ोदरा में सगाई की खबरों सोशल मीडिया पर चर्चा शुरु हो गई. लेकिन एक्टर्स ने इन न्यूज को अफवाह और बताया. इसके साथ ही एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिस पर फैंस की नजरें टिक गई है. 

इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने दो पोस्ट शेयर की, जिसमें से एक वह पोज फ्रंट कैमरा पर पोज देती हुई दिखीं तो दूसरी फोटो में वह शीशे पर बाहर का नजारा देखते हुए किस करती हुई नजर आईं.

इसके अलावा सगाई की खबरों पर रिएक्शन देते हुए "सभी को नमस्कार, बस चीजों को साफ करने के लिए, जो खबरें आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं वह झूठी और निराधार है. टीम राज अनादकट."

जबकि मुनमुन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "यह खबर फर्जी और हास्यास्पद है. इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है और सच कहूं तो, मैं इस फर्जी चीज को अपनी ऊर्जा नहीं देना चाहती जो बार-बार सामने आती रहती है."

बता दें, सोशल मीडिया पर खबरों पर राज अनादकट और मुनमुन दत्ता की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई, जिसका कारण कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया दावा था. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Sambhal: Waqf की जमीन पर पुलिस चौकी वाले दस्तावेज फर्जी, FIR दर्ज