तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्टर का निधन, घर पर मिला शव

मंगलवार (22 अप्रैल) को CINTAA के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने ललित की मौत की पुष्टि करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, “CINTAA ललित मनचंदा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्टर का निधन
Social Media
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा और क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी शो में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर ललित मनचंदा सोमवार (21 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने घर पर मृत पाए गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि ललित 21 अप्रैल को अपने घर पर मृत पाए गए थे. घटना की खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. हिरासत में लिए जाने के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. घटनास्थल पर कोई नोट नहीं मिला और शुरुआती जांच में पता चला कि किसी तरह की गड़बड़ी या तीसरे पक्ष के इसमें शामिल होने का कोई सबूत नहीं है.

पुलिस ने कथित तौर पर जांच के तहत ललित के परिवार और करीबी दोस्तों से बात करना शुरू कर दिया है. वे मौत के आसपास की परिस्थितियों की भी जांच कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण पुलिस ललित के मानसिक स्वास्थ्य और हाल ही में हुई घटनाओं की जांच कर रही है. उनके करीबी लोगों ने कथित तौर पर दावा किया है कि ललित पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव और पर्सनल चैलेंजेस से जूझ रहे थे. 

मंगलवार (22 अप्रैल) को CINTAA के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने ललित की मौत की पुष्टि करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, “CINTAA ललित मनचंदा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है."

कौन थे ललित मनचंदा?

ललित ने कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो में सपोर्टिंग रोल में काम किया. वह हाल ही में एक वेब सीरीज पर भी काम कर रहे थे. उन्होंने लंबे समय से चल रही कॉमेडी सीरीज तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किरदार निभाया था और उन्हें डीडी नेशनल चैनल के सेवनचल की प्रेमकथा में एक पिता की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था. उन्होंने इंडियाज मोस्ट वांटेड, क्राइम पेट्रोल और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे टीवी शो में भी अहम किरदार निभाए हैं.

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla को 'साइंस आइकन ऑफ द ईयर-2' अवॉर्ड | NDTV Indian Of The Year 2025 | Axiom 4