तारक मेहता ने पॉपुलैरिटी की रेस में अनुपमा को पछाड़ा, जानें किस पायदान पर है आपका पसंदीदा शो

कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है. वहीं स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल 'इमली' अब इस लिस्ट से बाहर हो गया है, उसकी जगह 'नागिन 6' से एंट्री ले ली है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जानें कौन से हैं टीवी के टॉप 10 शो
नई दिल्ली:

सिनेमा और ओटीटी की मौजूदगी के बावजूद टीवी सीरियल्स के दीवानों में कोई कमी नहीं हुई है. तभी तो हर हफ्ते टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट को लेकर फैन्स बेकरार रहते हैं. टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट में 'अनुपमा' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को पीछे छोड़ते हुए लंबे समय से टीवी पर चल रहे कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है. वहीं स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल 'इमली' अब इस लिस्ट से बाहर हो गया है, उसकी जगह 'नागिन 6' से एंट्री ले ली है. जबकि पॉपुलर शो 'अनुपमा' दूसरे स्थान पर है.

ऑरमैक्स मीडिया की इस हफ्ते (2-8 मई) की टीआरपी लिस्ट रिलीज की जा चुकी है. टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने बाजी मार ली है. सालों से दर्शकों को एंटरटेन करने वाला ये कॉमेडी शो आज भी सभी का फेवरेट बना हुआ है. इस सूची में 'अनुपमा' दूसरे, 'द कपिल शर्मा शो' तीसरे और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' चौथे पायदान पर नजर आ रहे हैं.

Advertisement

पांचवें और छठे पोजीशन पर सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' और 'गुम है किसी के प्यार में' है. सातवें पोजिशन पर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की 'नागिन 6' ने अपनी जगह बना ली हैं. वहीं 'साथ निभाना साथिया 2', 'पांड्या स्टोर' और 'उड़ारियां' भी इस लिस्ट में शामिल हैं. बता दें कि टॉप 10 में शामिल दो कॉमेडी शोज ने सीरियल 'अनुपमा' के लिए टेंशन थोड़ी बढ़ा दी है, लंबे वक्त से सबका फेवरेट बना रहा ये शो अब पहले पायदान से नीचे सरक आया है. शो 'अनुपमा' में इस समय अनुपमा और अनुज की शादी की तैयारियां चल रही हैं और दोनों के बीच रोमांस दिखाया जा रहा है.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें : 'जयेशभाई जोरदार' के लिए YRF स्टूडियो में रणवीर सिंह के लिए फुल सर्कल

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?