'तारक मेहता...' एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने दिया राज अनादकट के साथ सगाई की खबरों पर रिएक्शन, लिखा- अगर में किसी यंग लड़के से शादी...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने एक बार फिर अपने दिल की बात और सगाई की खबरों पर रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता अपने दिल की बात रखने में बिल्कुल देर नहीं करती. वहीं जब उनके और टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उन्होंने साफ तौर पर इन्हें अफवाह बता दिया. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने शादी और सगाई की खबरों पर रिएक्शन देते हुए दिल की बात कही है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने फेक न्यूज का भी जिक्र किया है. 

मुनमुन दत्ता ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ये बहुत फनी है कि फेक न्यूज कैसे आग की तरह फैल जाती हैं और वापस बूमरैंग की तरह बार बार वापस आती हैं. चीजों को एक बार फिर साफ कर रही हूं.! ना कोई सगाई, ना शादी और ना ही प्रेग्नेंट हूं. 

इसके आगे एक्ट्रेस ने दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, और अगर मैं कभी शादी करुंगी, चाहे वह यंग लड़का हो बूढ़ा आदमी. मैं बहुत गर्व से स्वीकारुंगी. हनी! यह मेरे बंगाली जीन हैं. हमेशा गर्व और बहादुर रहूंगूी. जय मां दुर्गा. 

इस के आखिर में अपनी बात को पूरी करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, अपनी एनर्जी को मैं और फेक चीजों पर और जाया नहीं करुंगी. अच्छी चीजों की ओर बढ़ना लाइफ में चाहती हूं. भगवान बहुत दयालु और जिंदगी बहुत खूबसूरत है. 

गौरतलब है कि 13 मार्च को खबरें सामने आई थीं कि मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने फैमिली की मौजूदगी में सगाई कर ली है. हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए एक बयान जारी किया थी, जिसमें उन्होंने इन खबरों को सिरे से नकार दिया था. इसके बाद राज अनादकट ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अफवाहों को खारिज किया था. बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में बबीता जी के किरदार में मुनमुन दत्ता नजर आ रही हैं. जबकि राज अनादकट ने साल 2022 में टप्पू के किरदार को अलविदा कह दिया था.   

Featured Video Of The Day
Kanpur में LLB Student का चापड़ से पेट फाड़ा, उंगलियां काटीं | UP Crime News | Medical Store Kand