सुरभि ज्योति से लेकर दिव्या अग्रवाल तक, इस साल शादी के बंधन में बंधी ये टीवी एक्ट्रेसेस

ये साल शादियों के नाम रहा है. साल 2024 में कई टीवी एक्ट्रेसेस शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने अपनी लाइफ के प्यार से शादी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस साल ये टीवी एक्ट्रेसेस बंधी शादी के बंधन में
नई दिल्ली:

Tv Actress Married in 2024:  शादियों का सीजन हमेशा रहता है. इस साल बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी (Tv) में कई सेलेब्स ने शादी की है. उन्होंने इतनी धूमधाम से शादी की थी कि सबकी फोटोज सोशल मीडिया पर अभी भी वायरल हो रही हैं. कई सालों तक अपने बॉयफ्रेंड को डेट करने के बाद इन एक्ट्रेसेस ने शादी करने का फैसला लिया है. आज आपको उन टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं जिन्होंने साल 2024 में शादी की है.

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)

टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी को बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से शादी की है. उनकी शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों से घर पर ही हुई थी. दिव्या ने अपनी शादी में खूब मस्ती की थी. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

सुरभि चंदना (Surbhi Chandna)

दिव्या के बाद इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने भी इसी साल शादी रचाई थी. सुरभि ने 2 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी की थी. दोनों कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सुरभि का शादी का लुक काफी अलग था जिसकी वजह से उनकी फोटोज खूब वायरल हुई थी.

सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria)

टीवी की पार्वती सोनारिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग 18 फरवरी को सात फेरे लिए थे. इस कपल ने रणथंभौर में शादी की थी. सोनारिका और विकास एक-दूसरे को नौ सालों से डेट कर रहे हैं. उनकी शादी काफी ग्रैंड थी.

नेहालक्ष्मी अय्यर (Nehalaxmi Iyer)

इश्कबाज फेम नेहालक्ष्मी अय्यर भी इसी साल शादी के बंधन में बंधी है. दिव्या और सोनारिका के बाद नेहा ने भी फरवरी में शादी की थी. नेहा दो रीति-रिवाजों से शादी की थी. पहले मराठी स्टाइल में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. उसके बाद दोनों ने साउथ इंडियन स्टाइल में शादी की थी.

आरती सिंह (Arti Singh)

आरती सिंह की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. कृष्णा अभिषेक की बहन आरती भी इस साल शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी रचाई है. दोनों ने बहुत ही सिंपल तरीके से शादी की थी. आरती और दीपक ने 25 अप्रैल को सात फेरे लिए थे. आरती ने अपनी शादी के हर फंक्शन की ढेर सारी फोटोज शेयर की थीं. शादी के बाद हर त्योहार आरती बहुत धूमधाम से मना रही हैं. जिसकी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.

सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti)

Advertisement

सुरभि ज्योति ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सुरी संग इसी साल शादी की है. ये कपल 27 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधा है. इनकी शादी की फोटोज अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शादी में लाल रंग के लहंगे में सुरभि बेहद खूबसूरत लगी थीं. उनकी शादी की फोटोज और वीडियो अभी भी वायरल हो रही हैं.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: 12वीं मंजिल तक कैसे पहुंचा हमलावर ? मामले में उठ रहे कई सवाल