Surbhi Jyoti की अदाओं के फैन्स हुए दीवाने, लेटेस्ट फोटोशूट Video देख बोले- मार ही डाला आपने

इस फोटोशूट की खास बात ये है कि अपने अलग-अलग अंदाज दिखाने के साथ सुरभि ज्योति 'स्टिरियो हार्ट्स' गाने पर थिरकती हुई भी नजर आ रही हैं. उनका स्टाइल सिंपल है इसके बावजूद उनका स्वैग फैन्स को दीवाना बना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सुरभि ज्योति ने ग्लैमरस अंदाज में करवाया फोटोशूट
नई दिल्ली:

नागिन फेम एक्ट्रेस Surbhi Jyoti का सिजलिंग अंदाज सोशल मीडिया पर कहर ढा रहा है. सुरभि ज्योति ने अपने चाहने वालों के लिए फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. इस फोटोशूट की खास बात ये है कि अपने अलग-अलग अंदाज दिखाने के साथ सुरभि 'स्टिरियो हार्ट्स' गाने पर थिरकती हुई भी नजर आ रही हैं. उनका स्टाइल सिंपल है इसके बावजूद उनका स्वैग फैन्स को दीवाना बना रहा है. चलिए देखते हैं टीवी की नागिन सुरभि ज्योति का ये ग्लैमरस अंदाज. जिसके बाद आप भी कहेंगे कि ये हसीना दिल ले गई.

सुरभि ज्योति के इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाना आसान है कि वे किसी फोटोशूट की तैयारी में हैं. येलो ब्रालेट टॉप को उन्होंने क्रीम कलर के पैरलल पैंट के साथ पेयर किया है. हर क्लिक से पहले Surbhi Jyoti कुछ देर डांस करती नजर आती हैं और उसके बाद पोज करती हैं. फैन्स को उनका ये थिरकता हुआ अंदाज काफी पसंद आ रहा है. ड्रेस सिंपल है, इसलिए सुरभि ने मेकअप भी सिंपल रखा है. गोल्डन इअरिंग और मेसी पोनी टेल में एक्ट्रेस काफी गॉर्जियस लग रही हैं. 

Advertisement

सुरभि ज्योति के इस वीडियो को कुछ ही देर में लाखों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. फैन्स उनकी खूबसूरत अदाओं और लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक फैन ने उनके मूव्ज की तारीफ करते हुए पोस्ट पर फायर इमोजी बनाया है. बात करें एक्ट्रेस के काम की तो सबसे पहले ‘कबूल है' सीरियल में जोया का किरदार निभाकर Surbhi Jyoti घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं. इसके बाद एकता कपूर के मशहूर शो ‘नागिन' में भी उन्हें खूब पसंद किया गया था.

Advertisement

ये भी देखें: Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क | The Great Indian Murder | Pratik Gandhi

Advertisement

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका