सुरभि ज्योति ने नवरात्रि के मौके पर यूं किया गरबा डांस, वायरल हुआ Video

सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने नवरात्रि के मौके पर यह डांस वीडियो शेयर किया है, जो वायरल है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुरभि ज्योति ने पोस्ट किया वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) का स्टाइलिश अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है. एक्ट्रेस हर खास मौके पर फैन्स को वीडियो के जरिए सरप्राइज देती हैं. सुरभि ज्योति ने अब नवरात्रि के मौके पर अपना डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो गुजराती सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं. सुरभि का यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने डांस करने की टेक्निक भी लोगों को सिखाई है.

सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "दो पैर दाएं और दो पैर बाएं. नवरात्रि हम सभी को डांस के मूड में ले लाती है. मेरे गरबा डांस का वीडियो ये रहा. हैप्पी नवरात्रि सभी को. आप भी अपना रील बनाएं." बता दें कि एक्ट्रेस को 8 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और शायद यही वजह है कि उनके वीडियो इतनी तेजी से वायरल होते हैं.

सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने 'कबूल है' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में उन्होंने जोया का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी जगह बनाई थी. इसके बाद एकता कपूर के मशहूर शो 'नागिन' में भी उन्हें खूब पसंद किया गया था. इसी के साथ हालही में उनकी फिल्म 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' रिलीज हुई है, जो खूब पसंद की जा रही है.

ये वीडियो देखें: एक्टर विनय आनंद की रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म, बताया अपने करियर के बारे में

Featured Video Of The Day
Gaming Console में Innovation: 1970 से आजतक | Tech With TG