सुरभि ज्योति ने खास दोस्त सृष्टि रोड के साथ इंग्लिश गाने पर किया जमकर डांस, एक्ट्रेस Video शेयर कर बोलीं- सिर्फ तुम ही मुझे...

टीवी की इच्छाधारी नागिन (Naagin) के तौर पर मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने खास दोस्त सृष्टि रोड के साथ इंग्लिश गाने पर किया जमकर
नई दिल्ली:

टीवी की इच्छाधारी नागिन (Naagin) के तौर पर मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं. सुरभि ज्योति इन दिनों 'कुबूल है 2' की शूटिंग में बिजी हैं. फिर भी एक्ट्रेस (Surbhi Jyoti) ने अपने फैन्स के लिए आए दिन खूबसूरत वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह टीवी एक्ट्रेस और अपनी खास दोस्त सृष्टि रोड (Shristi Rode) के साथ इंग्लिश गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सुरभि के इस वीडियो पर फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन भी दे रहे हैं.

सुरभि ज्योती (Surbhi Jyoti) का यह वीडियो काफी मजेदार है और फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सुरभि ज्योति ने अपने वीडियो और फोटो के जरिए इस कदर लोगों का ध्यान खींचा हो. सुरभि (Surbhi Jyoti)  ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सिर्फ तुम ही हो जो मुझसे यह सब करवा सकती हो. लव यू सृष्टि रोड.  इस वीडियो में सृष्टि और सुरभि (Surbhi Jyoti)  दोनों वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं साथ ही दोनों के लुक की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti)  के करियर की बात करें तो उन्होंने सीरियल कबूल है के जरिए जबरदस्त पहचान हासिल की थी. इस शो में एक्ट्रेस जोया के किरदार में दिखाई दी थीं, जिसने देखते ही देखते लोगों का दिल जीत लिया था. कबूल है के अलावा सुरभि ज्योति नागिन 4 में भी बेला के किरदार में नजर आई थीं. नागिन के रूप में भी सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti)  ने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. वहीं, एक बार फिर से वह कबूल है 2 के जरिए धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं