सुरभि चंदना ने शेयर की शादी की फोटोज, लेटेस्ट तस्वीरों में दिखा कपल का फुल वेडिंग लुक

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना और करण शर्मा पिछले 13 साल से रिलेशनशिप में थे. अब फाइनली उन्होंने शादी और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुरभि चंदना और करण शर्मा
नई दिल्ली:

नागिन 5 एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से जयपुर में शादी कर ली. यह काफी प्यार भरा पल था. कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सुरभि की शादी में एक चीज ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा वह थी दुल्हन यानी अपनी सुरभी की ड्रेस यानी शादी का जोड़ा. एक वीडियो में सुरभि अपने दूल्हे करण की ओर चल रही है और बैग्राउंड में वायरल पाकिस्तानी गीत "कहानी सुनो" बज रहा है. जब जोड़े ने एक-दूसरे को जय माला पहनाई तो हनिया आमिर और वहाज अली के पॉपुलर शो 'मुझे प्यार हुआ था' के गाने का ओरिजनल वर्जन बजाया गया.

सुरभि और करण की शादी के कार्यक्रमों में चूड़ा (शादी की चूड़ियां) सेरेमनी, मेहंदी और 1 मार्च को एक सूफी नाइट शामिल थी. हल्दी, उसके बाद फेरे और 2 मार्च को एक रिसेप्शन हुआ. जबकि सुरभि और करण ने सूफी नाइट के लिए काले रंग के आउटफिट चुना. हल्दी के लिए पर्पल और पिंक शेड्स पहने. शादी के लिए कपल ने ब्राउन कलर के कपड़े पहने थे.

सुरभि और करण 13 साल से रिलेशनशिप में हैं. इस कपल ने अपनी शादी को बेहद इंटिमेट तरीके से करने का फैसला किया था. दरअसल, एक बातचीत के दौरान सुरभि ने यह भी बताया था कि वह सिर्फ रिश्ते को नाम देने के लिए शादी कर रही हैं. इश्कबाज एक्ट्रेस को जयपुर में अपनी शादी के लिए निकलने से एक दिन पहले तक बरुन सोबती के साथ अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज रक्षक को प्रमोट करते देखा गया था.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack Breaking News: पहलगाम हमले पर NIA ने दाखिल की चार्जशीट, सामने आए ये नाम