सावन में मालदीव में झूले का आनंद ले रही हैं Surbhi Chandna, शेयर किया खूबसूरत वीडियो

सुरभि चंदना इन दिनों मालदीव में वेकेशन इंजॉय कर रही हैं. नागिन फेम एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वह झूला झूलती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुरभि चंदना का बीच सूट वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीर से छा जाने वाली सुरभि चंदना इन दिनों मालदीव में अपनी वेकेशन इंजॉय कर रही हैं. सुरभि चंदना की इन मोस्ट ग्लैमरस तस्वीरें फैन्स और सेलेब्स को खूब पसंद आ रही हैंं. हाल ही में सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक है. पूल किनारे येलो मोनोकनी पहने सुरभि कमाल की लग रही हैं और सावन के इस महीने में वह मालदीव में झूले का लुत्फ लेती भी नजर आ रही हैं. . 

पूल में यूं चिल करती नजर आईं एक्ट्रेस 
सुरभि चंदना कभी बीच साइड  पर डिनर करती नजर आती हैं तो कभी अपने ग्लैमरस पोज़ से लोगों को हैरान करती दिखाई देती हैं. संजीवनी एक्ट्रेस मालदीव के समंदर में वाटर राइड करती भी नजर आईं थीं. इन खूबसूरत पोस्ट पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पूल किनारे की कई तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें वे येलो मोनोकनी पहले नजर आ रहीं हैं.


वाटर राइड का भी जमकर लिया मजा
बता दें कि इससे पहले सुरभि ने एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें वे वाटर एक्टिविटी का मजा ले रही थीं, कभी वे पानी के साथ खेलती दिखती हैं तो कभी अंडर वाटर स्विमिंग का मजा लेती हैं. वहीं एक जगह वे झूला झूलती भी दिखाई दे रही हैं. जिसे देखकर फैंस ने कमेंट कर जमकर प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा 'सावन में मालदीव में झूला झूल रही हो'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'फैंटास्टिक.'

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?