टीवी की नागिन सुरभि चंदना ने किया शादी का ऐलान, फैन्स को इस अंदाज में दी खुशखबरी

टीवी पर छोटे पर्दे पर 'नागिन' बन कर मशहूर हुईं खूबसूरत अदाकारा सुरभि चंदना बहुत जल्द अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शादी के बंधन में बधने को तैयार हैं सुरभि चंदना
नई दिल्ली:

टीवी पर छोटे पर्दे पर 'नागिन' बन कर मशहूर हुईं खूबसूरत अदाकारा सुरभि चंदना बहुत जल्द अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस बात की जानकारी सुरभि चंदना और करण शर्मा ने बेहद ही  दिलचस्प अंदाज में दी है. आपको बता दें कि सुरभि चंदना और करण शर्मा पिछले तेरह सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब ये दोनों भी अपने रिलेशनशिप पर शादी की मुहर लगाने की तैयारी कर चुके हैं. खबर है कि दोनों एक इंटिमेट फंक्शन में ही शादी रचाएंगे.

इस तरह दी शादी की जानकारी

सुरभि चंदना और करण शर्मा ने अपनी शादी की खबर को बहुत ही क्यूट अंदाज में अपने फैन्स के साथ साझा किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ बहुत प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दोनों एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में उनके डॉग्स भी साथ दिख रहे हैं. जिसके फोटो पर कैप्शन लिखा है कि माय ह्यूमन्स आर गेटिंग मैरिड. यानी कि मेरे ह्यूमन्स (ओनर) शादी करने वाले हैं. इसे ऐसे प्रेजेंट किया गया है कि उनका पेट डॉग ये जानकारी दे रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए सुरभि चंदना ने लिखा है कि तेरह साल से जिंदगी में रंग भरते हुए. हमारा फॉरएवर अब शुरु होने वाला है. साथ ही लिखा है कि इस्टैबलिश्ड इन 2010.

शादी की डेट का इंतजार

इस खूबसूरत अंदाज में दी गई शादी की जानकारी के बाद फैन्स काफी एक्साइटेड हैं और दोनों को बधाई दे रहे हैं. हालांकि कुछ फैन्स ने कमेंट बॉक्स में ये भी लिखा है कि इसके साथ शादी की डेट की जानकारी भी देनी चाहिए थी. ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दोनों इसी साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं और इनकी शादी के फंक्शन फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच ही पूरे होंगे. 

Featured Video Of The Day
Mokama Case: Bihar Elections 2025 में भूमिहारों की कितनी भूमिका? | Anant Singh | Dularchand