टीवी की नागिन सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं. वह इन दिनों नागिन 5 में दिखाई दे रही हैं. सीरियल के अलावा सुरभि चंदना अपने अंदाज से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. हाल ही में सुरभि चंदना का वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह ग्रे साड़ी पहने सलमान खान के गाने 'मेरे रंग में रंगने वाली' गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में डांस करते हुए सुरभि चंदना का स्टाइल और उनके एक्सप्रेशंस वाकई कमाल के लग रहे हैं.
सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने वीडियो को इंस्टाग्राम रील पर शेयर किया है, जिसे अभी तक करीब 1 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो में सुरभि चंदना ग्रे कलर की साड़ी में जबरदस्त अंदाज में डांस करती हैं. इसके उनके लुक से लेकर स्टाइल, एक्सप्रेशंस और स्टेप्स काफी कमाल के लग रहे हैं. सुरभि चंदना ने वीडियो के अलावा इस साड़ी में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उनके पोज और लुक्स वाकई देखने लायक हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरों को लेकर भी उनके फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने जी टीवी के शो 'कुबूल है' में हया के किरदार से लोकप्रियता हासिल की थी. इसके बाद वह स्टार के पॉपुलर शो 'इश्कबाज' में दिखाई दीं, जिसमें उनके किरदार ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इसके बाद वह 'इश्कबाज' से ही जुड़े सीरियल 'दिल बोले ओबेरॉय' में भी दिखाई दी थीं. इसके अलावा सुरभि चंदना ने स्टार प्लस पर आने वाले शो 'संजीवनी' में भी मुख्य भूमिका अदा की थी. इन दिनों सुरभि चंदना कलर्स टीवी के मशहूर शो 'नागिन 5' में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रही हैं.