चिंकी-मिंकी ने पूल के अंदर मचाया धमाल, जलपरी की तरह तैरती दिखीं जुड़वा बहनें...देखें Video

चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बहनें पूल के अंदर स्विमिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चिंकी-मिंकी का पूल वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

जुड़वा बहनें सुरभि-समृद्धि को अब लोग पूरे देश में चिंकी-मिंकी के नाम से पहचानते हैं. कपिल शर्मा के शो में आने के बाद वे इसी नाम से पॉपुलर हो गई हैं. चिंकी-मिंकी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपने फैन्स के लिए नए-नए पोस्ट साझा करती हैं. चिंकी-मिंकी का एक नया पोस्ट सामने आया है, जिसमें दोनों बहनें पूल के अंदर स्विमिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं. चिंकी-मिंकी के फैन्स भी उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

पूल में जलपरी की तरह तैरती दिखीं चिंकी-मिंकी

चिंकी-मिंकी द्वारा शेयर किये गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों एक जैसी स्विमिंग कॉस्टयूम पहन पानी के अंदर जलपरी की तरह तैर रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘टॉकिंग टू द मून' गाना चल रहा है और दोनों ने वीडियो पर कैप्शन भी यही डाला है. जुड़वा बहनों के इस वीडियो पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आप दोनों क्या नहीं कर सकतीं'. चिंकी-मिंकी के वीडियो को 94 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement

कपिल शर्मा के शो से हुई थीं पॉपुलर

सुरभि-समृद्धि उर्फ चिंकी-मिंकी को सबसे पहले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो' में देखा गया था. पहले एपिसोड में आने के बाद ही दोनों काफी फेमस हो गई थीं. इसके बाद कई एपिसोड्स में दोनों बहनें एक साथ नजर आई थीं. चिंकी-मिंकी की आज सोशल मीडिया पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्हें इस समय 7.6 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Malda में हिंसा पीड़ितों से मिले Governor CV Ananda Bose