Super singer Junior 9: श्रीनिथा ने जीती ट्रॉफी, इनाम में मिला 60 लाख का घर

कुछ महीने पहले सुपर सिंगर जूनियर 9 की शूटिंग शुरू हुई थी. इस सीजन में अलग-अलग आर्थिक हालात के बच्चे कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
श्रीनिथा बनीं सुपर सिंगर
नई दिल्ली:

सुपर सिंगर जूनियर 9 का ग्रैंड फिनाले 10 दिसंबर को चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में हुआ. तमिलनाडु के कोयंबटूर की श्रीनिथा ने ट्रॉफी और 60 लाख रुपये का घर जीता. हर्षिनी नेत्रा और अक्षरा लक्ष्मी दूसरे और तीसरे नंबर पर रहीं. उन्हें इनाम के तौर पर 10 लाख रुपये और 5 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया गया. गायक केएस चित्रा, एंथोनी दासन और संगीतकार एस थमन इस सीजन के जज थे.

श्रीनिथा ने जीती ट्रॉफी

कुछ महीने पहले सुपर सिंगर जूनियर 9 की शूटिंग शुरू हुई थी. इस सीजन में अलग-अलग आर्थिक हालात के बच्चे कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए थे. 10 दिसंबर को सुपर सिंगर जूनियर 9 के ग्रैंड फिनाले का विजय टेलीविजन और डिज्नी+हॉटस्टार पर सीधा प्रसारण किया गया. शो दोपहर 3 बजे शुरू हुआ और रात 8 बजे तक चला. श्रीनिथा, हर्षिनी नेत्रा, अक्षरा लक्ष्मी, अनन्या, ऋचा और मेघना छह फाइनलिस्ट थीं. फाइनलिस्टों को फाइनल में दो परफॉर्मेंसेज के आधार पर जज किया गया.

पब्लिक वोटिंग और जजों के स्कोर के बाद श्रीनिथा को विनर अनाउंस किया गया. उन्हें ट्रॉफी और 60 लाख रुपये का घर मिला. ऑर्गेनाइजर में से एक डीएसी डेवलपर्स ने भी शेष फाइनलिस्टों के लिए 3 लाख रुपये की अनाउंसमेंट की. फिनाले में प्लेबैक सिंगर प्रदीप कुमार और पिछले कंटेस्टेंट समेत दूसरे लोगों ने स्पेशल परफॉर्मेंस किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाले 20 देश 83% उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार |Climate Change