सुनील लहरी के बेटे हैं अपने पिता की तरह रफ, टफ और हैंडसम, पर्सनालिटी देख लोग बोले- दम है भाई

सुनील लहरी ने टीवी पर खूब नाम कमाया. अब बारी उनके बेटे की है. जो लुक्स के मामले में हूबहू अपने पिता जैसे हैं और स्टाइल के मामले में उनसे भी आगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी आज भी लोगों के दिलों में खास जगह रखते हैं. हाल ही में वो सीरियल में राम बने अरुण गोविल और सीता बनी दीपिका चिखलिया के साथ अयोध्या की सड़कों पर चलते हुए भी नजर आए. सुनील लहरी ने टीवी पर खूब नाम कमाया. अब बारी उनके बेटे की है. जो लुक्स के मामले में हूबहू अपने पिता जैसे हैं और स्टाइल के मामले में उनसे भी आगे कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. सुनील लहरी के बेटे के नाम है कृष पाठक, जो एड जगत और टीवी की दुनिया का जाना माना नाम बन चुके हैं.

इस सीरियल में आए नजर

कृष पाठक इंस्टाग्राम पर जितना एक्टिव हैं. टीवी की दुनिया में भी उतने ही सक्रिय हैं. टीवी पर उनकी शुरुआत हुई थी सीरियल 'PoW- बंदी युद्ध के' सीरियल से. इस सीरियल के बाद लंबे समय तक वो किसी शो में दिखाई नहीं दिए. हालांकि वो एड वर्ल्ड में जरूर एक्टिव रहे. साल 2022 में उन्होंने फिर टीवी सीरियल में वापसी की. वो ये झुकी झुकी सी नजर सीरियल में नजर आए. अपने एक्टिंग करियर के बारे में वो कहते हैं कि उन्होंने अपनी जगह खुद बनाई है. उन्होंने स्ट्रगल भी किया और रिजेक्शन भी झेले. जिसके बाद वो यहां तक पहुंचे हैं कि लोग उन्हें उनके नाम से जान सकें.

आर्मी में जाने की थी ख्वाहिश

अपने पिता सुनील लहरी की तरह कृष पाठक हमेशा से एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहते थे. बल्कि उनके सपने कुछ और ही थे. वो मिलिट्री स्कूल से पढ़े हुए हैं. इसलिए हमेशा से चाहते थे कि वो आर्म्ड फोर्सेज का ही हिस्सा बनें. उन्होंने तो ये भी ठान लिया था कि ग्रेजुएशन के बाद वो आर्मी ज्वाइन करेंगे. लेकिन एक्टिंग तो जैसे उनके खून में ही थी. वो खुद ब खुद उस ओर चल दिए और अब एक हैंडसम और अट्रैक्टिव युवा के तौर पर पर्दे पर नजर आते हैं. जिन्हें सोशल मीडिया पर भी फैन्स का खूब प्यार मिलता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS